तीसरे प्रहर अचानक दिन में ही रात सा नजारा हो गया। घने बादलों से सड़कों पर चल रहे वाहनों को लाइटें और घरों में बिजली के बल्ब-ट्यूबलाइट्स जलाने पर। बज्जू में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेजपुरा में खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। श्रीडूंगरगढ़, लालमदेसर बड़ा में भी बरसात होने की खबर मिली है।
बीकानेर. पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में सोमवार को कहीं पर तेज तो कहीं मध्यम बरसात हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। इससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई। तीसरे प्रहर अचानक दिन में ही रात सा नजारा हो गया। घने बादलों से सड़कों पर चल रहे वाहनों को लाइटें और घरों में बिजली के बल्ब-ट्यूबलाइट्स जलाने पर। हालांकि, तेज हवाओं से बादल उड़ गए। हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई। कुछ इलाकों में फुहारें पड़ीं। चौबीस घंटों में तीन एमएम बरसात रिकार्ड हुई। बज्जू में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेजपुरा में खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। श्रीडूंगरगढ़, लालमदेसर बड़ा में भी बरसात होने की खबर मिली है। देशनोक में बारिश के कारण नवरात्र का मेला फीका रहा।
गौरतलब है कि मौसम में परिवर्तन रविवार को आया, जब पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने पलटा खा.। सोमवार सुबह आकाश साफ था और धूप भी निकल गई थी लेकिन दोपहर करीब तीन बजे तेज हवाएं चलने लगी और आसमान काले बादलों से ढक गया। थाेड़ी देर बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी, जो बाद में तेज बरसात में तब्दील हो गई। हालांकि बादल जितने गरजे , उतने बरसे नहीं। तेज हवाओं से गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा था। बरसात से मौसम में ठंडक घुल गई और गर्मी का असर भी कम हो गया।
मूंगफली के लिए राहत, कपास-नरमा के लिए आफत की बारिश
बज्जू क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरी। बारिश से इस क्षेत्र में मूंगफली फसल को राहत मिलेगी, वहीं कपास नरमा की फसल को नुकसान होगा। बज्जू उपखंड के बिजेरी गांव के आसपास ओलावृष्टि हुई, जिससे बिजेरी के चक 22 - 24 में खेतों में ओले की चादर बिछ गई। वहीं तेजपुरा की रोही में एक खेत में एक खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे पेड़ के दो हिस्से हो गए।
गनीमत रही कि इसी खेत में एक परिवार के लोग दूसरे खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठे थे, जो साफ बच गए। किसान ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि खेत में मोठ की कटाई कर रहे थे। मौसम खराब हुआ, तब खेत में लगे खेजड़ी के नीचे बैठे थे। उसी दौरान दूसरी खेजड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी। सोमवार को आरडी 860, आरडी 837, बिजेरी, संतोषनगर, जागणवाला के क्षेत्र में दस से पंद्रह एमएम बारिश हुई।
मेला पड़ा फीका
देशनोक कस्बे में तूफान के बाद बारिश होने के चलते नवरात्र का मेला फीका पड़ा। बरसात के चलते चारों ओर पानी ही पानी हो गया। लालमदेसर बड़ा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र उत्तमामदेसर ,मसूरी, बीदासरिया, बादनूं, लालमदेसर छोटा, लिखमीसर, दिखणादा व उतरादा आदि गांवों में सोमवार शाम 5 बजे तेज अधड़ के साथ 5 से 7 अंगुल बारिश होने की खबर है।