
Website launch
बीकानेर. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने में निर्वाचन विभाग जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से तैयार हुई वेबसाइट का लोकार्पण किया। गुप्ता के अनुसार इस वेबसाइट के लिंक को युवा मतदाता बीकानेर तथा बीकानेर डिस्ट्रिक्ट फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है।
जिसका उपयोग करके बीकानेर का मतदाता मतदान करने का संकल्प ले सकता है। संकल्प लेने के साथ ही प्रत्येक पंजीकृत मतदाता को जागरूक मतदाता प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर होंगे। प्रमाण-पत्र में मतदाता का नाम व उसके मोबाइल नम्बर अंकित होगा। गुप्ता के अनुसार इस वेबसाइट के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सोशल मीडिया का उपयोग
डॉ. गुप्ता के अनुसार मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य में फेसबुक आदि सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य युवाओं की मतदान में भागीदारी को बढ़ाना है। यदि कोई यूजर इस लिंक के माध्यम से अपना नाम व मोबाइल नम्बर भर इसे सबमिट करता है तो उसे मतदाता प्रमाण प्राप्त होगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी लिया जा सकेगा।

Published on:
12 Oct 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
