
बरसाती नदी देखने गया भाई बहा, वियोग में बहन ने भी डिग्गी में कूद कर दी जान
बीकानेर. सीमावर्ती बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में तीन दिन की लगातार बारिश के बाद बनी बरसाती नदी के बहाव को देखने गया एक युवक शनिवार को बहकर डूब गया। क्षेत्र में बरसाती नदी देखने बड़ी तादाद में लोग उमड़े। कस्बे से 8 किलोमीटर दूर कुछ युवक और किशोर पानी का बहाव देखने गए। इस दौरान दो किशोर पानी में बह गए। जिसमें एक तो मौके से ही निकल गया तो दूसरा किशोर संदीप पुत्र भागीरथ खिलेरी (19 वर्ष) निवासी बज्जू बह गया। जिसे लोगों ने निकालकर बज्जू अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर शाम भाई के वियोग में संदीप की बड़ी बहन रेखा ने डिग्गी में कूदकर जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर को संदीप के मौत की सूचना सुनकर रेखा सदमे में आ गई और घर के पास बनी डिग्गी में कूद गई। आसपास के लोगों व परिजनों ने रेखा को बज्जू अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भागीरथ के एक लड़का व दो लड़कियां हैं। एक साथ दो बच्चों के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
नदी की मिट्टी में फंसा, 30 मिनट में निकाला
संदीप खिलेरी नदी के बहाव के पानी मे फंस गया। बहाव का पानी करीब 10 फीट गहरा था। पानी के साथ आई मिट्टी में संदीप फंस गया। पानी में बहने की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई। संदीप के पिता भागीरथ और नवरंग,श्याम बिश्नोई, सतपाल सियाग,सुरेश गोदारा व महावीर गोदारा ने काफी मशक्कत से उसे निकाला। अस्पताल पहुंचाया, मगर निराशा मिली।
Published on:
30 Jul 2023 02:28 am

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
