मलकीसर के निकट पहुंचा नहरी पानी
शहरी क्षेत्र में करीब 28 दिनों से एकांतरे मिल रहा पानी अब आठ जून से नियमित मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि जलदाय विभाग की मंशा है कि उपभोक्ताओं को पानी को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो। फिर भी मौसम खराब होने तथा बिजली आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने से तकनीकी परेशानी हो सकती है। विभाग का यह प्रयास रहेगा की तय तिथि आठ जून से नियमित पानी की आपूर्ति शुरू की जाए। नहर बंदी होने के कारण शहरी क्षेत्र में 11 मई से एक दिन छोड़ कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। यह व्यवस्था सात जून तक चलेगी। नहर विभाग द्वारा छोड़ा गया पानी मकलीसर के निकट पहुंच गया है और बुधवार शाम तक जलाशयों में पानी पहुंच जाएगा। पानी में कचरा होने की संभावना को देखते हुए जलदाय विभाग पानी को पहले खेतों में छोड़ेगा क्योंकि एक माह से नहर बंद होने के कारण कचरा पानी के साथ आगे बहने से फिल्टर खराब होने का डर रहता है। हालांकि विभाग ने फिल्टरों की सार संभाल भी की है।
11 मई से एकांतरे मिल रहा था पानी
हालांकि नहर बंदी होने के कारण पहले 25 अप्रेल से पानी की कटौती करने की योजना बनाई थी, लेकिन जलाशयों में नहर से रुक-रुक कर पानी आ रहा था। इससे बीछवाल तथा शोभासर जलाशयों को लबालब कर दिया था। ताकि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पानी का संकट नहीं झेलना पड़े। इस वजह से दो दिन में एक बार पानी की आपूर्ति शुरू की गई थी। कटौती के कारण ही इस बार पानी को लेकर धरने-प्रदर्शन नहीं हुए थे। इसका मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है कि मौसम ने भी साथ दिया और दोनों जलाशयों को लबालब भी कर दिया गया था।