बीकानेर

पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि चूरू के हमीरवास थाना इलाके के पिलानियों की ढाणी निवासी रहीश कुमार पुत्र राजेश कुमार पिलानिया को झुंझुनूं के चिड़ावा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रेंज के टॉप-10 वांछितों की सूची में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम भी घोषित था।

2 min read
Oct 14, 2023
पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया,पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया,पुलिस से बचने के लिए मजदूरी की, भेष बदला, ट्रेक्टर चलाया, फिर भी न बच पाया

बीकानेर. जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में 11 माह पहले नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए कई जतन किए, लेकिन आखिरकार पकड़ा गया। बीकानेर पुलिस ने उसे झुंझुनूं के चिड़ावा से दस्तयाब कर लिया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि चूरू के हमीरवास थाना इलाके के पिलानियों की ढाणी निवासी रहीश कुमार पुत्र राजेश कुमार पिलानिया को झुंझुनूं के चिड़ावा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रेंज के टॉप-10 वांछितों की सूची में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम भी घोषित था। आरोपी को दबोचने में पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह राठौड़ व साइबर सेल के दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही।

यहां-यहां काटी फरारी

एएसपी शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी कानपुर, कोलकाता, सूरजगढ़, जयपुर, चिड़ावा आदि स्थानों पर भागता फिरा। कभी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम किया, तो कभी ट्रेक्टर चलाया। मजदूर बनकर समय बिता रहा था। 11 माह से उसने अपने घरवालों से भी कोई संपर्क नहीं किया। दस से 15 दिन तक एक जगह पर ठहरता और फिर वहां से चला जाता। पुलिस से बचने के लिए बार-बार भेष बदलता रहता। आरोपी की धरपकड़ के लिए साइबर सेल की टीम पीछे लगी हुई थी। 12 अक्टूबर को तकनीकी मदद से आरोपी रहीश की लोकेशन झुंझुनूं के चिड़ावा में आई। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी को वहां से दस्तयाब कर लिया और बीकानेर ले आई।

दो बार बढ़ाई इनामी राशि

एक नाबालिग के पिता ने 30 नवंबर, 22 को जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में आरोपी रहीश कुमार पिलानिया के खिलाफ बेटी के साथ गलत व अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया था। पोक्सो में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। जिला पुलिस की ओर से उस पर छह हजार का इनाम घोषित किया। आरोपी के पकड़ में नहीं आने पर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक की ओर से इनामी राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी गई थी।

यह थी टीम

पुलिस टीम में साइबर सेल के हवलदार दिलीपसिंह, सुरेन्द्रसिंह, सिपाही श्रीराम, सूर्यप्रकाश, देवेन्द्र, धर्मेन्द्र, पुखराज आदि भी शामिल थे।

Published on:
14 Oct 2023 02:59 am
Also Read
View All

अगली खबर