
बाइक लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, ट्रेन ने उड़ाया, मौत
बीकानेर. लालगढ़-बीकानेर रेलवे ट्रैक के बीच करबला के पास बुधवार शाम बाइक के साथ ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके व बाइक के परखचे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक एमआर होटल व करबला के पास रेलवे ट्रैक पर बने अवैध रास्ते से जा रहा था। रेलवे ट्रैक पर बाइक बंद हो गई। तभी लालगढ़ की तरफ से हरिद्वार स्पेशल ट्रेन आ गई, जिससे युवक बाइक समेत ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। वहीं, बाइक के परखचे उड़ गए। हादसे का पता चलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची। शव इतना क्षत-विक्षत हो चुका था कि मृतक की पहचान बहुत मुश्किल से हो पाई। उसके पास सेे एक मोबाइल फोन मिला, जिससे संपर्क करने के बाद किसी तरह युवक की पहचान हो पाई। युवक रानी बाजार बंगाली मंदिर के पास का रहने वाला नवीन सिह (23) पुत्र कानसिंह बताया जा रहा है। वह किसी काम से चौखूंटी क्षेत्र में गया था।
लोगों ने बना रखा है अवैध रास्ता
लालगढ़-बीकानेर के बीच रेलवे ट्रेक के दोनों तरफ दीवार होने के बावजूद लोगों ने करबला के पास दीवार को तोड़ कर अवैध रास्ता बना रखा है। यहां पटरियों का लेवल ऊंचा होने के कारण दुपहिया वाहन निकाल पाना मुश्किल होता है। इसके बावजूद लोग वाहन निकालते हैं। इस कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं।
शव की शिनाख्त नहीं
दूसरी ओर एक अन्य घटना में गाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर के पास बुधवार सुबह एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Published on:
03 Aug 2023 02:53 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
ट्रेंडिंग
