30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी तैयारी के साथ 13 नए मॉडल लेकर आ रही है Royal Enfield, बजाज से लेकर हीरो से होगी कड़ी टक्कर

Royal Enfield पूरी तैयारी के साथ बाजार में अपनी पकड़ को कमज़ोर न पड़ने देने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 13 नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। रॉयल एनफील्ड भारत में 350cc, 450cc और 650cc इंजन में नए मॉडल पेश करेगी।

2 min read
Google source verification
rpyal_enfiled.jpg

Royal Enfield

Royal Enfield New Bikes: हाल ही में Bajaj-triumph और hero-harley की पार्टनरशिप में नई बाइक्स के आने से बाजार में हलचल मच गई है। इन नए मॉडल्स को लेकर बाजार न सिर्फ गर्म है बल्कि बुकिंग्स को रफ़्तार भी खूब मिल रही है। यानी साफ़ नज़र आ रहा है कि भारतीय बाइक लवर्स के पास पैसे की कमी नहीं है, उन्हें इन्तजार है एक अच्छे मॉडल का। अब ऐसे में रॉयल एनफील्ड के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है, क्योंकि नए मॉडल्स को लेकर रेस्पोस अच्छा है। अब ऐसे में कंपनी पूरी तैयारी के साथ बाजार में अपनी पकड़ को कमज़ोर न पड़ने देने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 13 नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। रॉयल एनफील्ड भारत में 350cc, 450cc और 650cc इंजन में नए मॉडल पेश करेगी। इस समय कंपनी के पास 9 मॉडल हैं जिनकी बिक्री भारत में होती है।




13 नए मॉडल लेकर आ रही है रॉयल एनफील्ड:

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में रॉयल एनफील्ड 13 नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है, इनमें 350cc इंजन के 2 मॉडल, 450cc इंजन के 5 मॉडल और 650cc इंजन के 6 मॉडल होंगे। ये सभी मॉडल अलगे 3-4 साल में लॉन्च कर दिए जायेंगे। आइये आपको बताते हैं उन 13 सभी बाइक्स के नाम जो लॉन्च होने जा रही हैं, हालाकि रॉयल एनफील्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान इस पर नहीं आया है।


13 नई बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च



इन सभी 13 नई बाइक्स के डिजाइन से लेकर फीचर्स में काफी नयापन देखने को मिलेगा। कंपनी इनके जरिये हर तरह से बायर्स को टारगेट करेगी। इस समय यूथ से लेकर फैमिली क्लास के लोगों को कंपनी की ये बाइक्स खूब पसंद आ रही हैं। अब देखना होगा भारत में ये 13 नए मॉडल्स कितने सफल होते हैं क्योंकि अब नए खिलाड़ी आ चुके हैं, ऐसे में मुकाबला काफी टफ होने को है... खैर हम लगातार आपको इनके बारे में जानकारी देते रहेंगे।


Story Loader