
Honda shine 100
All New hond Shine 100: होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में अपनी नई मोटरसाईकिल को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों का भरोसा इस बाइक पर रहे इसके लिए होंडा ने अपनी मौजूदा शाइन 125 के नाम को ही इस्तेमाल किया है। शाइन का सीधा मुकाबला हीरो स्पलेंडर प्लस से होगा। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 64,900 रुपये है। इस बाइक को 5 कलर में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक हर तरह से किफायती साबित होगी। कम खर्च में यह ज्यादा तो चलेगी ही साथ ही होंडा का भरोसा भी इसमें मिलेगा। इस बाइक के जरिये कंपनी छोटे कस्बों, छोटे शहरों और गावों को टारगेट करेगी।
डिजाइन और फीचर्स:
होंडा की नई शाइन 100 का डिजाइन सिंपल है, यह लुक में बहुत ज्यादा स्पोर्टी नही है। कंपनी इ इसे डेली यूज़ के लिए डिजाइन किया है। इसकी लम्बी सीट न सिर्फ आरामदायक है बल्कि लम्बी दूरी पर भी यह थकान महसूस नहीं होने देगी। बाइक कीसीट हाईट 786mm है, यानी जो लोग औसत लम्बाई के हैं वो भी आसानी से इसे राइड कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस बाइक में लगा साइड स्टैंड, इंजन Inhibitor के साथ आता है, यानी अगर साइड स्टैंड लगा है तो यह बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया है। बाइक में 1245 mm व्हीलबेस और 168mm ग्राउंड क्लेंरेस मिलता है।
इंजन और पावर
All New hond Shine 100 में नया फ्यूचर रेडी 100cc OBD2 compliant इंजन लगा है । नया इंजन पावर के साथ बेहतर माइलेज का भी भरोसा देता है। यह इंजन पावर और टॉर्क कितना देगा और इसकी माइलेज कितनी होगी इस बारे में अबी तक कोई जानकारी नही मिली है।
यह भी पढ़ें: नए बदलावों के साथ Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar NS200 हुई लॉन्च!
Published on:
15 Mar 2023 12:44 pm

बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
