
बजाज ऑटो ने दिखाई KTM Duke 790 की झलक, 1 लीटर में चलेगी 23 किमी
नई दिल्ली : KTM Duke 790 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था फाइनली बजाज ऑटो ने इस बाइक की पहली झलक दिखाई है। फिलहाल इस बाइक की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में अभी तक कोई डीटेल नहीं मिली है लेकिन इस बाइक के फीचर्स और पॉवर के बारे में कई सारी जानकारियां मिली हैं।
लुक्स और फीचर्स-
बाइक की अट्रैक्टिव पेंट स्कीम्स, नेकेड बॉडी और शार्प फीचर्स इसे काफी राइडर्स की नजर में काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं। इंजन की बात करें तो केटीएम ड्यूक 790 ( KTM Duke 790 ) में 799cc लिक्विड कूल पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp पावर और 87Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक में क्विक शिफ्टर दिया गया है जिससे बिना क्लच के गियर शिफ्ट किया जा सकता है। 14 लीटर फ्यूल टंकी वाली इस बाइक के माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि बाइक 1 लीटर में 23 किमी चल सकती है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक में फ्रंट में 300mm disc और 240mm सिंगल disc ब्रेक रियर में दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए बाइक में स्टैंडर्ड 9MP ड्यूल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है जिसे सुपरमोटो राइड मोड के दौरान रियर व्हील के लिए टर्न ऑफ किया जा सकता है।
Published on:
25 Apr 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
