30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ECG का रखें ध्यान, मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस रहेगी बरकरार

किसी भी मोटरसाइकिल राइडर का अपनी मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस बनाए रखना बहुत ज़रूरी होता है। इसके लिए मोटरसाइकिल के सभी पार्ट्स का ध्यान रखना ज़रूरी है, खासकर ECG का। क्या है यह ECG? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
motorcycle_ride.jpg

Motorcycle ride

नई हो या पुरानी, हर कोई अपनी मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस बरकरार रखना चाहता है। मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस बरकरार रखने से इसे चलाने वाले को किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। पर इसकी परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए इसके सभी पार्ट्स का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है और टाइम टू टाइम मेंटेनेंस भी। मोटरसाइकिल के जिन 3 पार्ट्स का सबसे ज़्यादा ध्यान रखना ज़रूरी होता है, वो हैं ECG। ECG का मतलब Engine, Clutch & Gear है।

क्या है ECG की अहमियत?

एक मोटरसाइकिल के लिए ECG बहुत ही अहम होता है। इंजन, क्लच और गियर एक मोटरसाइकिल के तीन सबसे ज़रूरी पार्ट्स होते हैं और मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस इन तीनों पार्ट्स की कंडीशन पर भी निर्भर करती है। आइए जानते हैं इन तीनों पार्ट्स के अहम फंक्शन पर।

Engine :- एक मोटरसाइकिल का इंजन उसका सबसे अहम पार्ट होता है। इंजन से ही मोटरसाइकिल को पावर मिलती है। इससे फ्यूल और एयर का मिक्स कम्बशन चेम्बर में एंटर करता है। इसके बाद पिस्टन अप-डाउन होते हैं और क्रैंकशाफ्ट बनता है। इससे एनर्जी रोटरी मोशन में बदल जाती है। इसके बाद क्रैंकशाफ्ट की फोर्स ट्रांसमिशन के ज़रिए मोटरसाइकिल के पीछे वाले पहिए में पहुँचती है। इंजन की सही केयर से यह प्रोसेस सही तरह से होना जारी रहता है।


यह भी पढ़ें- यह है दुनिया का सबसे तेज़ चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल, सिर्फ 15 मिनट में होगी बैट्री फुल

Clutch
:- एक मोटरसाइकिल का क्लच भी उसके सबसे अहम पार्ट्स में से एक होता है। क्लच का काम टेम्परेरी रूप से इंजन को ट्रांसमिशन और ड्राइवट्रेन से डिसकनेक्ट करना होता है। बिना इसके इस्तेमाल के गियर में मोटरसाइकिल को चलाना असंभव सा होता है। क्लच की सही केयर से क्लच की प्रोसेस सही तरह से होना जारी रहता है।

Gear :- गियर भी मोटरसाइकिल के सबसे अहम पार्ट्स में से एक होता है। एक मोटरसाइकिल में सामान्य तौर पर 4 से 6 के बीच/तक गियर्स होते हैं। गियर का इस्तेमाल करने से पहले क्लच का इस्तेमाल करना ज़रूरी होता है। गियर सिस्टम में अपशिफ्टिंग और डाउनशिफ्टिंग दोनों ही होती है। इनसे मोटरसाइकिल की स्पीड अडजस्ट होती है। गियर शिफ्ट करने पर कुछ मोटरसाइकिल में गियर सिस्टम में टीथ क्लॉकवाइस, तो कुछ में यह एंटी-क्लॉकवाइस घूमते हैं। गियर की सही केयर से गियर की प्रोसेस सही तरह से होना जारी रहता है।

यह भी पढ़ें- यह है दुनिया की फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 2.3 सेकंड्स में पकड़ती है 0-60 मील प्रति घंटे की स्पीड