
abs powered bike

Suzuki Gixxer हाल ही में सुजुकी ने अपनी इस बाइक में सिंगल ABS फीचर एड किया है। इस फीचर के अलावा बाइक में कोई चेंज नहीं किया गया है। इस फीचर के एड होने की वजह से gixxer मार्केट में abs फीचर वाली सबसे सस्ती बाइक बन गई है।इस गाड़ी की कीमत 87, 250रू है।

TVS Apache RTR 180 इस गाड़ी की कीमत 93 हजार के आसपास है लेकिन अगर बात करें abs की तो ये पहली ऐसी गाड़ी है जो इस कीमत में ड्यूअल abs दे रही है। इस लिहाज से हम इसे सस्ती बाइक कह सकते हैं।

Suzuki Gixxer SF 96 हजार की कीमत वाली इस बाइक में भी सिंगल abs है।

Honda CB Hornet 160R होंड़ा ने अपनी इस गाड़ी में सिंगल abs फ्रंट में दिया है।स्पोर्टी लुक के लिए फेमस ये बाइक कम्फरटेबल बड़ी सीट, अपराइट राइडिंग पोजीशन की वजह से लोगों को पसंद थी लेकिन अब abs की वजह से इसे तरजीह देने की एक वजह और बढ़ गयी है।इस गाड़ी की कीमत 90, 734 रू है।