सेफ्टी के हिसाब से भी इस बाइक में खास इतंजाम किए गए हैं। बाइक के फ्यूल टैंक को एल्यूमीनियम और टाइटैनियम बिट्स से मिलाकर बनाया गया है। साथ ही बाइक में बॉश कॉर्नरिंग एबीएस सिस्म, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, डुकाटी पॉवर लॉन्च और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 6 एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट लगाई गई है। ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए इसमें 330mm का डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। वजन में भी यह बाइक अन्य सुपरबाइक से काफी हल्की है। इस बाइक का वजन मात्र 167 किलोग्राम है।