30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 2,200 रुपये का कर लीजिए इंतज़ाम और घर लाइये Hero की ये सस्ती बाइक, देती है 70Km का माइलेज़

Hero HF 100 केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है और ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है। सामान्य तौर पर ये बाइक 65 से 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

2 min read
Google source verification
hero_hf_100-amp.jpg

Hero HF 100

कम्यूटर बाइक सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प सबसे बड़ा नाम है, कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में हीरो स्प्लेंडर से लेकर ग्लैमर तक कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं, जिन्हें लोग जमकर खरीदते हैं। लेकिन आज हम आपको कंपनी की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बताएंगे, आप इसे बेहद ही कम खर्च में घर ला सकते हैं।

कंपनी इस बाइक की खरीदारी को आसान बनाने के लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी ऑफर कर रही है। हीरो की ये बाइक न केवल कीमत में कम है बल्कि लो मेंटनेंस होने के चलते इसे खूब पसंद भी किया जाता है और इसका माइलेज भी काफी बेहतर है। तो आइये जानते हैं हीरो मोटोकॉर्प की किफायती Hero HF 100 के बारे में-


फाइनेंस कराने पर क्या होगी EMI:

Hero HF 100 की कीमत महज 55,450 रुपये (एक्स-शोरूम) है और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, यदि आप इस बाइक को फाइनेंस करवाने के तकरीबन 25 प्रतिशत की राशि बतौर डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको महज 13,750 रुपये देने होंगे। इस हिसाब से 12 प्रतिशत के ब्याज़ दर और दो साल के लोन टेन्योर के मुताबिक आपको हर महीने महज 2,172 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। हालांकि ये आंकड़ा वेबसाइट पर दिए गए कैलकुलेटर के अनुसार है, इसलिए बैंक, ब्याज़ दर, लोन आमाउंट, टेन्योर इत्यादि के अनुसार इसमें भिन्नता हो सकती है। तो आइये जानते हैं कैसी है ये बाइक-


हीरो एचएफ 100 मुख्य रूप से डिलक्स का ही एक सस्ता वेरिएंट है, कंपनी ने इस बाइक में 97.2 cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 8.36 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 9.1 लीटर की धारिता का फ़्यूल टैंक दिया गया है और ये केवल एक ही वेरिएंट में आता है। फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, ड्रम ब्रेक्स, किक स्टार्ट, स्पोक व्हील और फ़्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है।


ये एक बेसिक फीचर वाली बाइक है, जिससे इसकी कीमत को कम से कम रखने में मदद मिलती है। आमतौर पर ये बाइक 65 से 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, और इसमें 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो कि खराब रास्तों पर भी इस बाइक को आसानी से दौड़ने में मदद करता है। इसमें हाइलोजन लाइट्स दिए गए हैं और बेसिक फीचर्स के साथ आने के चलते इस बाइक का मेंटनेंस भी काफी कम है।

Story Loader