29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hero Super Splendor का नया कैनवस ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, 13% ज्यादा माइलेज़ के साथ मिलेंगे USB चार्जर जैसे फीचर्स

Hero Super Splendor अपने सेग्मेंट काफी मशहूर कम्यूटर बाइक है और इसके नए कैनवास ब्लैक एडिशन को कंपनी ने थोड़ा प्रीमियम बनाने की कोशिश की है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक रेगुलर मॉडल के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है।

2 min read
Google source verification
hero_super_splendro_canvas_black-amp.jpg

Hero Super Splendor Canvas Black edition launched

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने आज घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए मशहूर बाइक Super Splendor का नया कैनवास ब्लैक (Canvas Black) एडिशन लॉन्च किया है। नए 2022 हीरो सुपर स्प्लेंडर कैनवास ब्लैक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 77,430 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। इसमें कुछ नए और एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है जो कि इसे अपने अन्य प्रतिद्वंदियों से बेहतर बनाते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सेग्मेंट सबसे ज्यादा माइलेज देती है।


डिजाइन के मामले में, मोटरसाइकिल अपने रेगुलर मॉडल जैसी ही दिखती है, लेकिन कंपनी ने इसे ख़ास लुक देने के लिए ब्लैक थीम से सजाया है। इसे एक विशिष्ट कैनवस ब्लैक पेंट स्कीम में तैयार किया गया है और इसमें सुपर स्प्लेंडर की 3डी ब्रांडिंग और H-लोगो जैसे थोड़े बदलाव किए गए हैं। नए सुपर स्प्लेंडर कैनवास ब्लैक एडिशन में एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक इंटीग्रेटेड यूएसबी (USB) चार्जर मिलता है, जिससे आप ड्राइविंग के समय ही स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं।


पावर और परफॉर्मेंस:

नई Hero Super Splendor के इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये पहले की ही तरफ 125cc की क्षमता के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI इंजन से लैस है जो रेगुलर वेरिएंट में भी दिया गया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि इसकी ईंधन दक्षता में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 60-68 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है, जो कि सेग्मेंट में सबसे बेहतर है।


हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा, "स्प्लेंडर फैमिली देश में सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद मोटरसाइकिल ब्रांड है। कैनवास ब्लैक एडिशन को सुपर स्प्लेंडर 125 को बतौर प्रीमियम बाइक पेश किया गया है, जो स्टाइलिश और एडवांस तकनीक से लैस है। कंपनी को उम्मीद है कि ये बाइक युवाओं को बेशक पसंद आएगी।

Story Loader