होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर को सिंगल डिस्क और ड्यूल डिस्क के साथ्ज्ञ सीबीएस इन दो वैरिएंट में उतारा गया है। इसके अलावा इस बाइक को निओ ऑरेंज मैटेलिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, स्पोर्टस रेड, पर्ल सिरेन ब्लू तथा पर्ल नाइटस्टार ब्लैक इन पांच रंगों की पसंद में उतारा गया है।