31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा ने लॉन्च की हॉर्नेट 160आर बाइक, 55 का है माइलेज

होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर देश की पहली बाइक है जो बीएस-4 एमिशन के साथ आई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 11, 2015

Honda CB Hornet 160R

Honda CB Hornet 160R

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने अपनी नई बाइक होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर लॉन्च की। Honda CB Hornet 160R BS-IV उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाली देश की पहली बाइक है। दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 79900 रूपए रखी गई है।

इस अवसर पर कंपनी के सीईओ कीता मुरामत्सु और वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि शुक्रवार से देश के 21 शहरों में यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नए साल से देशभर में अपने 4250 डीलरशिप के जरिए कंपनी बाइक को बेचेगी।


होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर को सिंगल डिस्क और ड्यूल डिस्क के साथ्ज्ञ सीबीएस इन दो वैरिएंट में उतारा गया है। इसके अलावा इस बाइक को निओ ऑरेंज मैटेलिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, स्पोर्टस रेड, पर्ल सिरेन ब्लू तथा पर्ल नाइटस्टार ब्लैक इन पांच रंगों की पसंद में उतारा गया है।

होंडा सीबी हॉर्नेट 160 बाइक में 163 सीसी का इंजन लगा है जो बीएस-4 नॉरम्स पर आधारित है। इस बाइक में एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लाइट, फुलि डिजिटल मीटर डिस्पले, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, 140 एमएम चौड़े रीयर टायर तथा 5 स्पॉक स्पिलिट अलॉय व्हील दिए गए हैं।

होंडा सीबी हॉर्नेट 160 का माइलेज 50 से 55 किलोमीटर प्रतिलीटर का होगा। अपने सेगमेंट में यह बाइक अपने सेगमेंट में यामाहा एफजेड/ एफजेड वर्जन 2.0, सुजुकी जिक्सर 160, टीवीएस अपाचे 160 जैसी बाइक्स को चुनौति पेश करेगी।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader