
Honda Hness CB350 anniversary edition
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी H'ness CB350 मोटरसाइकिल का नया एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की कीमत 2.03 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने इस बाइक को इंडिया बाइक वीक 2021 के दौरान लॉन्च किया है। HMSI ने घोषणा की है कि इस एनिवर्सरी एडिशन H'ness CB 350 की बुकिंग शुरू की जा चुकी है।
आपको बता दें कि, होंडा ने पिछले साल अक्टूबर महीने में देश में H'ness CB350 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। बाजार में आने के बाद ये बाइक मुख्य रूप से Royal Enfield की क्रूजर Meteor 350 और Jawa की मोटरसाइकिलों को टक्कर दे रही है। कंपनी का दावा है कि, वह पिछले साल लॉन्च होने के बाद से मोटरसाइकिल की 35,000 यूनिट की बिक्री कर चुकी है।
Honda H’ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन इसके रेगुलर मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं है, हालांकि कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किए हैं। मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर गोल्ड बैजिंग दी गई है। फ़्यूल टैंक के टॉप पर एनिवर्सरी एडिशन का लोगो (Logo) दिया गया है। ब्राउन कलर का डुअल सीट और क्रोम साइड-स्टैंड इसे और भी बेहतर बनाता है। इस बाइक को अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ सिंक्रोनाइज़ किया गया और क्राउन हैंडल अपने रफ एंड टफ लुक को बनाए रखता है।
ये बाइक कुल दो रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक शामिल है। इस बाइक के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 349 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयरकूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 20.8 bhp की पावर और 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो कि स्लीपर क्लच तकनीक से लैस है।
Published on:
05 Dec 2021 12:11 pm

बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
