
आकर्षक डिजायनहोंडा लिवो का डिजाइन कंपनी की पहले आ चुकी कई बाइक्स से प्रेरित है जिनमें टि्वस्टर भी एक है। इसे बनाने में स्टील ट्यूब्युलर डायमंड चेसिस का इस्तेमाल किया है जिसे
होंडा ड्रीम से लिया गया है। इसकी एक और खास बात ये है कि कम्यूटर होते हुए भी लिवो बाइक स्पोर्टी है। होंडा लिवो में क्रोम हीट शील्ड, रेड सस्पेंशन स्प्रिंग्स, अलॉय व्हील्स, स्मॉल एग्जास्ट मफलर और ब्रेक लाइट दिए गए हैं।
ये फीचर्स हैं खासहोंडा लिवो बाइकमें सिंगल एंगलर हेड-लैम्ंप यूनिट दिया गया है। यह
होंडा बाइक के कंसोल ड्रीम सीरीज से प्रेरित हैं तथा एनालॉग फॉर्मेट में हैं। इसके कंसोल्स में ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर फ्यूल गेज आदि शामिल हैं। कंपनी ने इस बाइक को ऎथलेटिक ब्लू मेटालिक, सनसेट ब्राउन मेटालिक, पर्ल अमेजिंग वाइट और ब्लैक इन चार रंगों उतारा है।
वेरियंट्स और कीमतफीचर्स के अनुसार होंडा लिवो बाइक को दो वेरयंट्स में उतारा गया है जो इस प्रकार है-