2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा ने लॉन्च की लीवो बाइक, जानिए कितना है माइलेज

होंडा लिवो 110 सीसी इंजन वाली कम्यूटर बाइक है, देती है 74 किमी का माइलेज

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 05, 2015

Honda Livo

Honda Livo

नई दिल्ली। होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने अपनी नई कम्यूटर बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसे होंडा लिवो नाम से उतारा है। 110 सीसी इंजन से लैस इस बाइक को 52289 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ उतारा गया है।

Honda Livo1


110 सीसी इंजन से लैस है

Honda Livo110 सीसी एयर-कूल्ड इंजन से लैस है। कंपनी ने यही इंजन होडा सीबी टि्वस्टर में भी दिया था। यह इंजन 8.25बीएचपी का अधिकतम पावर और 8.63एनएम टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉ क्स दिया गया है। कंपनी ने इस नई होंडा बाइक में माइलेज बढ़ाने वाली होंडा ईको टेक (एचईटी) तकनीक दी है। कंपनी के मुताबिक
Honda Livo Mileage 74 किलोमीटर प्रतिलीटर का है।

Honda Livo2



आकर्षक डिजायन

होंडा लिवो का डिजाइन कंपनी की पहले आ चुकी कई बाइक्स से प्रेरित है जिनमें टि्वस्टर भी एक है। इसे बनाने में स्टील ट्यूब्युलर डायमंड चेसिस का इस्तेमाल किया है जिसे होंडा ड्रीम से लिया गया है। इसकी एक और खास बात ये है कि कम्यूटर होते हुए भी लिवो बाइक स्पोर्टी है। होंडा लिवो में क्रोम हीट शील्ड, रेड सस्पेंशन स्प्रिंग्स, अलॉय व्हील्स, स्मॉल एग्जास्ट मफलर और ब्रेक लाइट दिए गए हैं।


Honda Livo3


ये फीचर्स हैं खास
होंडा लिवो बाइकमें सिंगल एंगलर हेड-लैम्ंप यूनिट दिया गया है। यह होंडा बाइक के कंसोल ड्रीम सीरीज से प्रेरित हैं तथा एनालॉग फॉर्मेट में हैं। इसके कंसोल्स में ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर फ्यूल गेज आदि शामिल हैं। कंपनी ने इस बाइक को ऎथलेटिक ब्लू मेटालिक, सनसेट ब्राउन मेटालिक, पर्ल अमेजिंग वाइट और ब्लैक इन चार रंगों उतारा है।

Honda Livo4


वेरियंट्स और कीमत
फीचर्स के अनुसार होंडा लिवो बाइक को दो वेरयंट्स में उतारा गया है जो इस प्रकार है-

लिवो सेल्फ-ड्रम-अलॉय- 52989 रूपए
लिवो सेल्फ-डिस्क-अलॉय-55489 रूपए

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग