30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda Shine 100 से लेकर TVS Sport, डेली यूज़ के लिए ये हैं सबसे किफायती बाइक्स, जानिए कीमत

Bikes for daily use: यहां हम आपके लिए होंडा शाइन 100 से लेकर TVS sport बाइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन बाइक्स का महीने का रखरखाव् भी सबसे कम बताया जा रहा है...ये बाइक्स उन लोगो के लिए सही साबित हो सकती हैं जो डेली 50km या इससे ज्यादा की दूरी तय करते हैं...  

3 min read
Google source verification
honda_shine_100_best_bike.jpg

Cheapest bikes for daily use: भारत में वैसे तो आपको एक से बढ़कर एक बाइक्स मिल जायेंगी, लेकिन जब बात हो डेली यूज़ के लिए एक आदर्श मोटरसाईकिल को चुनने की तो कई ऑप्शन आपके डिमाग में आते हैं, और एक अच्छी बाइक खरीद नहीं पाते....ऐसे में हम आपके लिए यहां सबसे किफायती और बेहतर माइलेज वाली बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

यहां हम आपके लिए होंडा शाइन 100 से लेकर TVS sport बाइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन बाइक्स का महीने का रखरखाव् भी सबसे कम बताया जा रहा है...ये बाइक्स उन लोगो के लिए सही साबित हो सकती हैं जो डेली 50km या इससे ज्यादा की दूरी तय करते हैं..





Honda Shine 100 (कीमत: 64,900 रुपये)

हाल ही में लॉन्च हुई होंडा शाइन 100 एक अच्छी बाइक के रूप में उभर कर सामने आ रही है। इस बाइक में नया फ्यूचर रेडी 98.98 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन (OBD2 compliant) लगा है। नया इंजन पावर के साथ बेहतरमाइलेज का भी भरोसा देता है। यह इंजन 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता ही। इस बाइक का वजन मात्र 99 किलोग्राम है। यह बाइक बिना शोर किये स्टार्ट होती है।इस बाइक में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक्स दिए गये हैं।बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 64,900 रुपये है। इस बाइक को 5 कलर में पेश किया गया है। इस बाइक का डिजाइन और इसके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है।

Hero Splendor plus (कीमत:70,658 रुपये से शुरू)

100cc बाइक सेगमेंट में Splendor plus एक पॉपुलर बाइक है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इंजन की बात करें तो Splendor Plus में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें XSens टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80 km तक की माइलेज दे सकती है। बाइक का डिजाइन सिंपल है और काफी आकर्षित भी करता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 70,658 रुपये से शुरू है।




Bajaj Platina 110 H-Gear (कीमत:69 216 रुपये)

110cc बाइक सेगमेंट में बजाज की Platina 110 H-Gear बाइक एक अच्छा ऑप्शन है। यह बाइक अपने सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक है। इंजन की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 115cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.44hp की पावर और 9.81Nm टॉर्क देता है।

यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स-चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240mm Disc ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 80 km तक की माइलेज दे सकती है। Platina 110 H-Gear की कीमत दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 69 216 रुपये रखी है।





TVS Sport (कीमत: 69 216 रुपये)

110cc बाइक सेगमेंट में TVS Sport काफी ज्यादा पसंद की जाती है, इसमें स्टाइल के साथ बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है। इसका इंजन भी बेहद किफायती है और जोकि शानदार माइलेज देता है। TVS Sport में 110cc का इंजन लगा है जोकि 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ET-Fi टेक्नोलॉजी की मदद से यह बाइक 15 फीसदी की ज्यादा माइलेज देती है।

एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के मुताबिक इस बाइक ने माइलेज का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड के मुताबिक TVS Sport एक लीटर में 110.12 kmpl की माइलेज देती है।बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक का वजन 110 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड-क्लीयरेंस 175 mm है। TVS Sport की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: बड़े और पावरफुल इंजन के साथ Royal Enfield Hunter 650 जल्द होगी लॉन्च


Story Loader