30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kawasaki ने लॉन्च की 2019 Ninja ZX-10R, युवाओं के बीच है बेहद पॉपुलर

Kawasaki ने लॉन्च की अपनी स्पोर्ट्स बाइक Ninja ZX-10R जबरदस्त स्टाइल के सतह बेहद दमदार है ये बाइक Honda और BMW जैसी कंपनियों की बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी Ninja ZX-10R

less than 1 minute read
Google source verification
kawasaki ninja

Kawasaki ने लॉन्च की 2019 Ninja ZX-10R, युवाओं के बीच है बेहद पॉपुलर

नई दिल्ली:ऑटोमोबाइल कंपनी Kawasaki ने अपनी 2019 Ninja ZX-10Rबाइक को लॉन्च कर दिया है। यह एक सुपरबाइक है जिसकी शुरूआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। यह बाइक वैसे तो और ज्यादा महंगी हो सकती थी लेकिन इसे भारत में ही असेंबल किया गया है जिससे इसके प्राइज को कम रखा जा सके।

इस बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए कंपनी ने अप्रैल में ही बुकिंग शुरू कर दी थी। इस बाइक का बुकिंग अमाउंट 1.5 लाख रुपये रखा गया था जिसे देकर इसे बुक करवाया जा सकता है।

Hyundai Venue कल होगी भारत में लॉन्च, जानिए कौन सी खूबियों से होगी लैस

जानें क्या हैं फीचर्स

कावासाकी Ninja ZX-10R का इंजन 203hp का पावर जेनरेट करता है। इस बाइक में पुराने मोटर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बाइक के नए मोटर में फिंगर फॉलोवर वाल्व एक्चुएशन का इस्तेमाल किया गया है इसकी वजह से बाइक का पावर 3hp बढ़ गया है।

कीमत

इस बाइक की कीमत 13.99 रुपये है जो आपको थोड़ी ज्यादा लग सकती है लेकिन फिर भी स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने इस बाइक को खरीदने के लिए इतनी रकम चुका रहे हैं। यह बाइक CBR1000RR और BMW S1000RR को सीधे तौर पर टक्कर देगी।

Story Loader