30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कावासाकी ने लॉन्च की ये खास बाइक, वजन 100 किग्रा से कम लेकिन कीमत…

KLX 140G एक हार्डकोर ऑफ रोडिंग बाइक है, यानि ये किसी भी तरह के रेगिस्तानी, पथरीले या कीचड़ भरे रास्तों पर आराम से चल सकती है।

2 min read
Google source verification
kawasaki bike

कावासाकी ने लॉन्च की ये खास बाइक, वजन 100 किग्रा से कम लेकिन कीमत...

नई दिल्ली: Kawasaki इंडिया अपनी शानदार बाइक्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।कंपनी हर बार एक नई खूबी से लैस बाइक लाकर लोगों को अपना मुरीद बना लेती है। इस बार कंपनी ने बेहद लाइटवेट में MY2019 KLX 140G को लॉन्च किया है। KLX 140G एक हार्डकोर ऑफ रोडिंग बाइक है, यानि ये किसी भी तरह के रेगिस्तानी, पथरीले या कीचड़ भरे रास्तों पर आराम से चल सकती है। कावासाकी KLX 140G में पुराने मॉडल के मुकाबले नए बॉडी ग्राफिक्स दिये गए हैं। हालांकि इंजन और बाकी मैकेनिकल कंपोनेंट्स में कोई भी चेंज नहीं किया है। KLX 140G को 110 और 450R के बीच में प्लेस किया गया है।

ये भी पढ़ें-होंडा लेकर आया 2019 CBU रेंज, लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग शुरू

इस कावासाकी बाइक की सबसे खास बात इसका वजन है। आपको मालूम हो कि KLX 140G, मात्र 99 किलोग्राम की है। कम वजन की वजह से बाइक की हैंडलिंग बेहद आसान हो जाती है। इसमें 5.8-लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 315 मिलीमीटर का है। इसकी सीट हाइट 860 मिलीमीटर की है जो सभी तरह के राइडर्स के लिए कंफर्टेबल होती है। इसके अलावा इस बाइक में टायर्स भी ऑफरोडिंग वाले लगाए गए हैं। इसके टायर में आगे वाले 21 इंच और पिछले टायर में 18 इंच के मल्टी स्पोक व्हील्स लगे हैं।

इंजन, पॉवर और स्पेसीफिकेशन- कावासाकी KLX 140G में 144 सीसी का एयर-कुल्ड सिंगल-सिलिंडर SOHC इंजन दिया गया है जो कि 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में 33 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में अल्यूमिनियम मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसके अगले पहिये में 220 मिलीमीटर और पिछले पहिये में 190 मिलीमीटर का पेटल disc brake लगाया गया है।

कीमत- कीमत की बात करें तो बाइक ये बाइक भारत में 4.06 लाख रूपए की है जो कि अपने पुराने मॉडल से 15000रुपए ज्यादा है।

Story Loader