29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bajaj Dominar 400 को पछाड़ KTM Duke 390 बनी लोगों की पसंद, जानें पूरी खबर

KTM Duke 390 भी एक 373-सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है जो क्षमता के मामले में Dominar के समान ही है।

2 min read
Google source verification
ktm duke 390

Bajaj Dominar 400 को पछाड़ KTM Duke 390 बनी लोगों की पसंद, जानें पूरी खबर

नई दिल्ली:bajaj dominar 400 और ktm duke 390 एक ही सेगमेंट की बाइक्स हैं लेकिन त्यौहार के मौसम में हुई बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि लोगों को ktm duke ज्यादा पसंद आई।Duke का इस तरह Dominar को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ना कई लोगों के लिए आश्चर्यजनक हो सकता है। आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में Bajaj Dominar 400 की सिर्फ 170 यूनिट बिकीं जो KTM Duke 390 की तुलना में लगभग 69 यूनिट कम है। KTM Duke 390 की कीमत Bajaj Dominar 400 की तुलना में बहुत अधिक है।

गाड़ी चलाने वालों को नहीं पता ये बेसिक ट्रैफिक रूल्स, सर्वे में हुआ खुलासा

Bajaj Auto भारतीय बाजार के लिए Dominar का नया 2019 संस्करण पेश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बाइक में कई सारे सुधारों के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा।

उम्मीद है कि इसमें नया ट्विन-एग्जॉस्ट मिल सकता है और नए एग्जॉस्ट की बदौलत शायद इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा हो। इसके अलावा मौजूदा बाइक में दिया गए अपराइट-डाउन फ्रंट फोर्क्स को टेलेस्कोपिक यूनिट से बदले जाने की संभावना है। नई बाइक को उबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतर ढंग से चलाने में मदद करने के लिए सस्पेन्शन को अतिरिक्त ट्रेवल मिलने दिया जा सकता है।

इस नयी बाइक में ड्यूल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी स्टैण्डर्ड होगा। मोटरसाइकिल का पुराना गैर-ABS वर्जन बंद कर दिया जायेगा।

KTM Duke 390 की बात की जाये तो यह भारत में ऑस्ट्रियाई ब्रांड द्वारा बेची गई प्रमुख मोटरसाइकिल है. KTM Duke 390 भी एक 373-सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है जो क्षमता के मामले में Dominar के समान ही है। हालांकि KTM Duke 390 का मोटर 44 बीएचपी-37 एनएम टॉर्क बनाता है और Dominar से अधिक शक्तिशाली है। इसमें परफॉरमेंस में वृद्धि के लिए एक ट्विन ओवरहेड कैमशाफ़्ट दिया गया है। स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स Dominar के समान ही है लेकिन इसमें गियर अलग प्रोपोर्शन में दिया गया है।

Story Loader