29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यामाहा ने FZ-S बाइक को फ्यूल इंजेक्टेड(FI) मॉडल लॉन्च किया, कीमत 86,042 रुपए

यामाहा इंडिया ने FZ सीरीज के 10 वर्ष होने की खुशी में नई पेंट स्कीम के साथ FZ-S मोटरसाइकिल का फ्यूल इंजेक्टेड(FI) मॉडल भारत में लॉन्च किया

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jan 13, 2018

yamaha india

यामाहा इंडिया ने FZ सीरीज के 10 वर्ष होने की खुशी में नई पेंट स्कीम के साथ FZ-S मोटरसाइकिल का फ्यूल इंजेक्टेड(FI) मॉडल भारत में लॉन्च किया है। दिल्ली एक्सशोरूम में 2018 Yamaha FZ-S FI बाइक की कीमत 86,042 रुपए है। यामाहा ने इस बाइक के बॉडी ग्राफिक्स को अपडेट किया है, साथ ही रियर Disc ब्रेक भी बतौर आॅप्शन दिया जा रहा है।

2018 Yamaha FZ-S बाइक में 220एमएम हाइड्रॉलिक सिंगल रियर ***** ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा 282 एमएम का फ्रंट ब्रेक पहले से ही आता है। यह बाइक भारत में 150 से 160 सीसी सेगमेंट की पॉपुलर बाइक्स में से एक है। यह सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर एनएस 160 और होंडा सीबी होर्नेट 160आर आदि बाइक्स से मुकाबला करने को पूरी तरह तैयार है। यह बाइक नई अर्माडा ब्लू पेंट स्कीम में भी उपलब्ध है।

फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक वाली Yamaha FZ-S में 149सीसी का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो कि 8000 आरपीएम पर 13 बीएचपी का पावर और 6000 आरपीएम पर 12.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करे में सक्षम है। इस मोटर को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

यामाहा इंडिया ने इंजन में ब्लू कोर तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसकी मदद से माइलेज बेहतर करने में मदद मिलती है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और पिछले पहिए में मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। यामाहा इंडिया नई जेनरेशन YZF-R15 बाइक को इसी साल फरवरी में होने वाले आॅटो एक्सपो में पेश कर सकती है।

दोपहिया वॉहन कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक हिमालयन का नया स्लीट एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। चेन्नई में इस बाइक की आॅन—रोड कीमत 2,12,666 रुपए रखी गई है। आपको बता दें हिमालयन स्लीट एडिशन वैसे तो अपने मौजूदा मॉडल के जैसा ही है, इसमें फर्क केवल इतना सा है कि कंपनी ने इसे नए केमुफ्लैग स्टीकर कलर में पेश किया है।

Story Loader