
सेफ जर्नी के लिए- अगर सिक्योरिटी आपकी प्राथमिकता है लेकिन ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम(ABS) पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो Pulsar 150 ट्विन disc आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

सेफ जर्नी के लिए- अगर सिक्योरिटी आपकी प्राथमिकता है लेकिन ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम(ABS) पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो Pulsar 150 ट्विन disc आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

लॉन्ग राइड के लिए- Pulsar 220F की बाजार में काफी चर्चा है। इसकी सीटिंग पोजीशन RS200 और NS200 से कहीं ज्यादा आरामदायक है जिसकी वजह से ये लंबे सफर के लिए आईडियल है।

बेहतरीन लुक्स और स्टाइल के लिए- अगर आप अपनी बाइक्स से दूसरों पर टशन मारना चाहते हैं तो Pulsar NS200 आपके लिए हैं। लुक्स और डिजाइन के मामले ये अपने सेगमेंट की किसी बाइक से कम नहीं है।सस्ती होने की वजह से यह मोटरसाइकिल एक बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी साबित हुई।