3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए अवतार में आ रही है नई Bullet 350, तस्वीरों के साथ जानिए पहले से कितनी बदली Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक

Royal Enfield अपनी सबसे किफायती बाइक को नए और आधुनिक 'J' प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रहा है। नई Bullet 350 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाते हैं।

2 min read
Google source verification
royal_enfield_bullet_350-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: Royal Enfield Bullet 350 to be launch soon

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

बताया जा रहा है कि इस नई बुलेट को कंपनी 'J' प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। इसमें नए इंजन के साथ ही कुछ खास फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा, जिससे ये बाइक मौजूदा मॉडल से ज्यादा बेहतर हो जाएगी। नई Royal Enfield Classic 350 की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें काफी कुछ बदला हुआ नज़र आ रही है।


स्पाई तस्वीरों से ये साफ हो रहा है कि, नई Bullet 350 गोल हेडलैम्प क्लस्टर और क्रोम एक्सेंट के साथ एक रेट्रो स्टाइल डिज़ाइन के साथ आएगी। साथ ही टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर ट्विन स्प्रिंग्स, सिंगल-चैनल और डुअल-चैनल ABS सिस्टम, डुअल Disk-ब्रेक, एनालॉग/डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पोक व्हील्स, अपराइट हैंडलबार पोजिशनिंग जैसे फीचर्स भी इस नई मोटरसाइकिल को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

इस बाइक में कंपनी 350cc की क्षमता का नया 'J' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इंजन इस्तेमाल कर रही है, जो कि संभवत: 20.4hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि अभी इसके इंजन के पावर आउटपुट के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए मेट्योर और क्लॉसिक 350 में किया था।


नई Bullet 350 में मिलेंगे ये बड़े बदलाव:

इस अपडेट में बुलेट के अंडरपिनिंग्स में अपग्रेड भी देखा जाएगा, नए स्प्लिट, डबल-क्रैडल चेसिस के साथ ये बाइक और भी बेहतर होगी। इसमें क्लासिक 350 के समान ही कुछ कंपोनेंट्स देखे जा सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि बॉडीवर्क का अधिकांश भाग क्लासिक के समान है, और स्विचगियर को भी एक समान प्रतीत होता है। हालांकि क्लासिक के स्प्लिट डिज़ाइन के विपरीत, बुलेट को एक स्टेप्ड सिंगल-पीस यूनिट मिलता है। इसके अलावा इस बुलेट को रियर ड्रम ब्रेक मिलता है, और इसलिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिल सकता है।

क्या होगी कीमत:

बुलेट हमेशा से ही कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती बाइक रही है, लेकिन अब ख़बर आ रही है कि कंपनी बाजार में अपनी नई Hunter 350 को भी लॉन्च करने जा रही है, जो कि ज्यादा किफायती होगी। फिलहाल, बुलेट के लॉन्च से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन नए अपडेट के बाद इसकी कीमत में थोड़ा बहुत इजाफा देखा जा सकता है। मौजूदा मॉडल की कीमत 1.48 लाख रुपये से लेकर 1.63 लाख रुपये के बीच है।

फोटो साभार: बुलेट गुरू


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग