
Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield घरेलू बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से अपडेट करने में लगा है। हाल ही में कंपनी ने क्लॉसिक 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश किया था और इसकी कुछ अन्य बाइक्स शॉटगन 650 और Hunter 350 और हिमालयन 450 का इंतजार हो रहा है। अब ख़बर आ रही है कि कंपनी अपनी नई बाइक Hunter 350 को आगामी अगस्त महीने में बिक्री के लिए पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाइक कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती होगी और इसका वजन भी क्लॉसिक और मेट्योर के मुकाबले थोड़ा कम ही होगा।
रिपोर्ट्स की माने तो इसका वजन 190 किलोग्राम हो सकता है, हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। कुछ दिनों पहले इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था, जिसमें फ्लैट हैंडलबार, कम उंचाई वाली सीट और शॉर्ट टेल सेक्शन देखने को मिला था। कंपनी ने इसे अपने पारंपरिक रेट्रो डिज़ाइन से ही सजाया है, इसमें सर्कूलर हेडलैंप के साथ ही टियर ड्रॉप शेप में फ्यूल टैंक दिया गया है। देखने में लग रहा है कि ये बाइक सोलो राइडर्स के लिए परफेक्ट होगी, क्योंकि इसका पिछला सीट थोड़ा छोटा है।
इस बाइक को ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ फिट किया गया है। लेकिन ऐसा संभावना है कि कंपनी इसे अतिरिक्त एक्सेसरीज़ के तौर पर पेश करे ताकि बाइक की कीमत को कम रखते हुए इस डिवाइस को अतिरिक्त भुगतान कर के ग्राहक खरीद सकें। हाल ही में कंपनी सेमी कंडक्टर की कमी के चलते इस फीचर को अपने कुछ बाइक्स जैसे हिमालयन और मेट्योर से हटा दिया है।
कंपनी नई Royal Enfield Hunter 350 को कुल दो वेरिंएट्स में पेश कर सकती है, जिसमें एक वेरिएंट में सिंगल Disk ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और दूसरे वेरिएंट में ड्युअल चैनल एबीएस दिया जा सकता है। इस बाइक को जे-प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें 349cc की क्षमता का इंजन दिया जा रहा है, जो वर्तमान में क्लासिक 350 और मेट्योर 350 में भी मिलता है। इंजन पावर आउटपुट में कोई ख़ास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, ये इंजन 20hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
क्या होगी कीमत:
जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, ये बाइक मौजूदा Bullet 350 से नीचे पोजिशन करेगी, इस लिहाज से इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। लॉन्च के समय इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा, लेकिन इस प्राइस रेंज में यह Pulsar 250, Yamaha FZ25 और Suzuki Gixxer 250 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। इसे अगस्त के पहले सप्ताह में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Published on:
17 Jun 2022 03:21 pm

बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
