9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield ने लॉन्च की Bullet Trials 350 और 500, कीमत उम्मीद से कम

Bullet Trials 350 और Trails 500 लॉन्च 1.62 लाख है शुरूआती कीमत रेट्रो बाइक से इंस्पायर्ड है ये बाइक

2 min read
Google source verification
royal enfield

Royal Enfield ने लॉन्च की Bullet Trials 350 और 500, कीमत उम्मीद से कम

नई दिल्ली: Royal Enfield ने फाइनली Bullet trials 350 और Trails 500 को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही मोटरसाइकिल्स रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और बुलेट 500 पर बेस्ड हैं और इन्हें खराब सड़कों और ऑफ-रोड के लिए बनाया गया है। कीमत की बात करें तो ट्रायल्स 350 की कीमत 1.62 लाख रुपये और रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 500 की कीमत 2.07 लाख रुपये रखी गई है।

250 रूपए हर दिन बचाकर खरीद सकते हैं लाखों की Maruti Swift, यहां जानें पूरा प्लान

इंजन की बात करें तो Trials 350 में 346cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन 19.8 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। आपको बता दें ये वही इंजन है जो जो बुलेट 350 में भी मौजूद है। वहीं Trials 500 में भी कंपनी ने समान बुलेट 500 वाला 499cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया है जो 26.1 bhp की पावर और 40.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार्ब्यूरेटर इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

भारत आ रही है 540 किमी माइलेज वाली ये कार, जानें कब तक होगी लॉन्च

दोनों ही मोटरसाइकिल के फ्रंट में 280mm disc अप और रियर में 240mm disc के साथ डुअल चैनल ABS दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में फॉर्क पट्टियां और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।

दोनों ही मोटरसाइकिल्स में रेट्रो थीम बरकरार रखने के लिए क्रोम और सिल्वर पेंट का काफी इस्तेमाल किया है। बाइक में पिलियन सीट नहीं दी गई है जिसकी वजह से पिलियन फुटपैग्स भी शामिल नहीं किए हैं। पिछली सीट को हटाकर उसकी जगह लगेज रैक लगाया जा सकता है। बाइक में डुअल-पर्पज वाले ट्यूब टायर्स और वायर-स्पोक्ड रिम्स दिए गए हैं, ताकि ऑफ-रोडिंग भी आसानी से हो सके।