29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई की सड़कों पर दौड़ती नज़र आई Royal Enfield की नई Shotgun, वीडियो में देखें कैसी है ये बाइक

Royal Enfield Shotgun 650 में कंपनी एडवांस फीचर्स के साथ कई अलग-अलग सीटिंग ले-आउट्स के साथ पेश कर सकती है। कंपनी इस बाइक में 648cc की क्षमता का ऑयल कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल कर रही है।

2 min read
Google source verification
royal_enfield-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: Royal Enfield Shotgun 650 Spied Testing

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield जल्द ही अपने व्हीकल लाइन-अप में एक और नया नाम जोड़ने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की आने वाली बाइक Shotgun 650 को टेस्टिंग के दौरान चेन्नई की सड़कों पर देखा गया है।

टेस्टिंग के दौरान इस बाइक के दो मॉडल देखे गए हैं, बाइक को किसी भी तरह से कवर नहीं किया गया था और इसके लुक और डिजाइन को काफी हद तक ठीक ढंग से देखा जा सकता है। इसमें बाइक के बॉडी पैनल के साथ ही फ्यूल टैंक और टेल लाइट क्लीयर दिखाई दे रही है। फिलहाल ये बाइक फाइनल प्रोडक्ट नहीं है और कंपनी अभी भी इसकी टेस्टिंग करते हुए इसे विकसित कर रही है।


मोटर वाहन नाम के यूट्यूब चैनल ने रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के इस वीडियो को अपलोड किया है। कॉन्सेप्ट मॉडल में दिखाए गए सिंगल राइडर की सीट के विपरीत सबसे बड़ा अंतर इस बाइक में स्प्लिट-स्टाइल सीटों को शामिल किया गया है। SG650 कांसेप्ट सिंगल-सीटर बॉबर जैसा दिखता था। संभावना है कि रॉयल एनफील्ड कई सीटिंग लेआउट के साथ शॉटगन के कई वेरिएंट पेश करेगी।

फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो SG650 कॉन्सेप्ट में देखी गई पूरी तरह से डिजिटल इकाई के बजाय एक सेमी-डिजिटल यूनिट होगी। इसमें एक छोटा पॉड भी दिया गया है, जो कि संभव है कि ट्रिपर नेविगेशन के लिए हो सकता है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदर्शित करता है। हालांकि यह फीचर वैकल्पिक एक्सेसरीज के रूप में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। शॉटगन 650 के हार्डवेयर कॉन्फ़िगरेशन में सामने की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सप्पेंशन दिया जा सकता है।

पावर और परफॉर्मेंस:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक में 648cc की क्षमता का ऑयल कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यही इंजन कंपनी के इंटरसेप्टर और कांटिनेंटज जीटी जैसे बाइक्स में भी देखने को मिला है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि स्लिप क्लच एसिस्ट के साथ आता है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाएगा।


इस बाइक के अलावा कंपनी बाजार में कुछ और मॉडलों को भी पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में हंटर 350 को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे किफायती बाइक होगी। जानकारों का मानना है कि इस बाइक की कीमत 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। हालांकि इसकी पुष्टी के लिए हमें Hunter 350 के लॉन्च का इंतज़ार करना होगा।

Video Courtesy: Motor Vaahan

Story Loader