29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए फीचर्स और सेफ्टी के साथ स्टीलबर्ड ने लॉन्च किये नए हेलमेट, जानिये खूबियां

SteelBird-Transformers Helmet: अगर आप एक स्टाइलिश और सेफ हेलमेट की तलाश में हैं तो हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड ने भारत में राइडर्स के लिए नए फीचर्स और बेहतर सेफ्टी के साथ ट्रांसफॉर्मर्स हेलमेट को लॉन्च किया है।

2 min read
Google source verification
steelbird_helmet_launch.jpg


SteelBird Helmet:
देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड ने भारत में राइडर्स के लिए नए फीचर्स और बेहतर सेफ्टी के साथ ट्रांसफॉर्मर्स हेलमेट को लॉन्च किया है। ट्रांसफॉर्मर्स हेलमेट्स की ये नई रेंज राइडर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की है, और ये खास फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्टीलबर्ड, हेलमेट की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम, ट्रांसफॉर्मर्सः राइज ऑफ द बीस्ट के साथ अपनी शानदार पाटर्नरशिप की घोषणा करते हुए भी बेहद रोमांचित है, जो आधिकारिक तौर पर लाइसेंस प्राप्त हेलमेट्स की एक स्पेशल कलेक्शन पेश कर रहा है। यह पाटर्नरशिप भारतीय हेलमेट मार्केट में एक महत्वपूर्ण है क्योंकि दो दिग्गज इनोवेटिव और रोमांचक उत्पादों की एक पूरी सीरिज जारी करने के लिए एक साथ आए हैं।



स्टीलबर्ड के ट्रांसफॉर्मर्स हेलमेट्स में चार एक्सक्लूसिव मॉडल्स हैं, जो स्टीलबर्ड की पहचान सुरक्षा और गुणवत्ता के साथ ट्रांसफॉर्मर्स के कैरेक्टर के डिजाइन एलीमेंट्स को प्रदान करेंगे। अत्यधिक सटीकता के साथ डिजाइन किए गए, ये हेलमेट ट्रांसफॉर्मर्स की भावना को साकार करते हैं जो कि इनके प्रशंसकों और जोशील चाहनेवालों को समान रूप से आकर्षित करते हैं।




स्टीलबर्ड द्वारा लॉन्च ट्रांसफॉर्मर्स हेलमेट्स का आधिकारिक लॉन्च भारत के अग्रणी ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट की विशाल पहुंच और ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता इसे इस लैंडमार्क रिलीज के लिए एकदम सही भागीदार बनाती है। राइडर्स और कलेक्टरों के पास इस लिमिटेड एडीशन कलेक्शन का एक हिस्सा खरीदने का अवसर होगा, जो ट्रांसफॉर्मर्स के लिए अपने प्यार और एक्सीलेंस के लिए स्टीलबर्ड के समर्पण को प्रदर्शित करेगा।


इस मौके पर स्टीलबर्ड ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव कपूर ने बताया कि ‘हम वास्तव में ट्रांसफॉर्मर्सः राइज़ ऑफ़ द बीस्ट के साथ साझेदारी करके और लाइसेंस प्राप्त हेलमेट के इस एक्सक्लूसिव कलेक्शन को भारतीय बाजार में लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। स्टीलबर्ड हमेशा इनोवेटिव और विश्वसनीय सेफ्टी गियर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और यह सहयोग हमें ट्रांसफॉर्मर्स की प्रतिष्ठित दुनिया के साथ हेलमेट के लिए हमारे जुनून को मर्ज करने की अनुमति देता है।


हमें विश्वास है कि राइडर्स और प्रशंसक समान रूप से इस अनूठे कलेक्शन से रोमांचित होंगे।” फ्लिपकार्ट के साथ हमारा विशेष सहयोग सुनिश्चित करता है कि ये लिमिटेड एडीशन हेलमेट देश भर के राइडिंग को लेकर जोशीले राइडर्स के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे। हम इन हेलमेट्स को लेकर राइडर्स के उत्साह और आनंद को देखने के लिए उत्सुक हैं।

यह भी पढ़ें: जबरदस्त ब्रेकिंग और सेफ्टी के साथ आती हैं ये किफायती बाइक्स

Story Loader