
बिना पेट्रोल-डीजल के चलेगी 160 किलोमीटर माइलेज वाली ये मोटरसाइकिल, जानें पूरी खबर
नई दिल्ली: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरूआत हो चुकी है। होंडा,अथर, ओकिनावा, जीएम मोटर्स जैसी कई कंपनियां इंडिया में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर चुकी हैं। इन सब कंपनियो के बाद अब जर्मन कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक सुपर सोको (Super Soco) को भारत में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। चलिए आपको बताते हैं कि सुपर सोको में क्या है खास जो इसे मार्केट में मौजूद बाकी व्हीकल से अलग बनाएगा।
माइलेज है शानदार- चूंकि ये बाइक इलेक्ट्रिक बाइक है तो इसमें पेट्रोल और डीजल के डालने का झंझट नहीं होगा और आपको बता दें कि इस बाइक का माइलेज बेहद खास है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 160 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक में 60V 26Ah की दो पावरफुल बैटरी लगाई गई हैं। वहीं, इसमें 2400-Watt की मोटर दी है। ये बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 198mm है। बाइक की मैक्सिमम स्पीड 45KM प्रति घंटा है।
फीचर्स – फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि ये बाइक के साथ 2 पीस रिमोट की (remote key) दी गई है। बाइकर इसको अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकता है। इसके अलावा बाइक में फ्रंट, रियर और फ्लैशिंग LED लाइट्स दी हैं। इसमें डिस्प्ले स्क्रीन यानी स्पीडोमीटर LCD के साथ दिया है। कंपनी ने फ्यूल टंकी को लगेज बॉक्स की तरह डेवलप किया है।
4 कलर्स में मिलेगी ये बाइक- कंपनी ने इसे डीप ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर, स्नो व्हाइट, रेस रेड और एड्रेनालाइन ऑरेंज जैसे चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है।
कीमत – इस बाइक को कंपनी ने 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Super SOCO TS (2400-Watt) की कीमत Rs. 2.49 लाख रुपए है। वहीं दूसरी Super SOCO TC (3000-Watt) की कीमत 2.74 लाख रुपए है।
Updated on:
23 Mar 2019 02:52 pm
Published on:
23 Mar 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
