
New Suzuki Hayabusa 2023
भारत में तेज़ स्पीड से चलने वाली स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल्स को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है। देश के बाइक लवर्स इन दमदार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल्स के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। हाल ही में देश में एक नई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल लॉन्च हो गई है। जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी सुज़ुकी (Suzuki) ने देश में अपनी शानदार मोटरसाइकिल हायाबुसा (Hayabusa) के 2023 एडिशन को लॉन्च कर दिया है। धूम (Dhoom) फिल्म के बाद से ही सुज़ुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) देश में काफी पॉपुलर हो गई। हायाबुसा को भारत में सुज़ुकी की सबसे आइकॉनिक मोटरसाइकिल माना जाता है। नई सुज़ुकी हायाबुसा 2023 को देश एक नए RDE नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है।
शानदार डिज़ाइन
सुज़ुकी हायाबुसा 2023 को कंपनी ने स्पोर्टी लुक के साथ शानदार डिज़ाइन दी है। हायाबुसा का लुक हमेशा से ही इसकी एक खासियत रहा है। कंपनी की तरफ से इस स्पोर्ट बाइक में मैटेलिक थंडर ग्रे/कैंडी डेयरिंग रेड, मैटेलिक मैट ब्लैक/ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल विगोर ब्लू/पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट के 3 नए कलर कॉम्बिनेशंस मिलेंगे।
मिलते हैं शानदार फीचर्स
सुज़ुकी हायाबुसा 2023 के फीचर्स की बात करें, तो इस मोटरसाइकिल में शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस शानदार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में TFT डिस्प्ले, डिजिटल ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल क्लॉक, सुज़ुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, पास स्विच, ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, एंटी लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Jimny को लेकर इंतज़ार जल्द होगा खत्म, शानदार फीचर्स के साथ अगले महीने होगी लॉन्च
दमदार इंजन और स्पीड इतनी कि करेगी हवा से बात
सुज़ुकी हायाबुसा 2023 में 1340 सीसी इंजन मिलता है, जिससे 190 bhp पावर और 150 Nm टॉर्क जनरेट होता है। इस मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस शानदार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में इसे सिर्फ 3.2 सेकंड्स लगते हैं।
शुरुआती कीमत: 16.90 लाख रुपये।
Published on:
08 Apr 2023 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
