29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस्टिव सीजन से पहले बजाज और टीवीएस ने निकाला बाइक्स पर डिस्काउंट आॅफर

बजाज आॅटो ने आने वाले त्यौहारी सीजन को देखते हुए अपनी बाइक्स पर डिस्काउंट आॅफर पेश किया है। कंपनी ने अपने चुनिन्दा मॉडल्स पर 2100 रुपए से लेकर 6400 

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Sep 14, 2017

Bajaj V15

फेस्टिव सीजन में अब बस कुछ ही दिन बचे है लेकिन आॅटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अभी से आॅफर स्कीम पेश की है। देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बजाज आॅटो ने आने वाले त्यौहारी सीजन को देखते हुए अपनी बाइक्स पर डिस्काउंट आॅफर पेश किया है। कंपनी ने अपने चुनिन्दा मॉडल्स पर 2100 रुपए से लेकर 6400 रुपए बचत आॅफर निकाला है।

आपको बता दें बजाज आॅटो अपनी पॉपुलर बाइक V15 पर 2100 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। V15 बाइक की कीमत 63,080 रुपए थी लेकिन इस डिस्सकाउंट के बाद यह 61,580 रुपए में मिल रही है। बजाज V12 की 125cc इंजन वाली बाइक की कीमत 56,960 रुपये थी। लेकिन अब इस पर 1900 रुपये की छुट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 55,060 रुपए हो गई है।

वहीं बजाज की 125सीसी बाइक डिस्कवर पर 1700 रुपए कम किए गए है। डिस्काउंट के बाद यह बाइक 50,972 रुपए में मिल रही है। वहीं कम कीमत में अधिक माइलेज देने वाली बाइक प्लेटिना पर 1500 रुपए की छूट मिल रही है। यानि अब यह बाइक 46,658 रुपए के बदले 45,155 रुपए में दी जा रही है।

बजाज CT100(सेल्फ स्टार्ट) बाइक बजाज कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी कीमत पहले यह बाइक 39,552 रुपए थी लेकिन अब इस पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद यह बाइक अब 38,552 रुपए में उपलब्ध होगी। वहीं कंपनी अपनी प्रीमियम बाइक्स पर तो 6,400 रुपए की छूट दे रही है।

कंपनी की प्रीमियम बाइक पर 0% फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है जिसके तहत आप पल्सर 150, पल्सर 180, NS180, एवेंजर सीरिज, और पल्सर 220 पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। डिस्काउंट से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप अपने बजाज ऑटो डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

बजाज के अलावा टीवीएस मोटर अपनी मोटरसाइकिल पर नए—नए आॅफर पेश कर रही है। TVS की गाड़ियों पर 5 साल की वारंटी मिल रही है और इसके लिए ग्राहकों को कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत भी नहीं होगी। इसके अलावा डाउन पेमेंट 5999 रुपए, 0/- प्रोसेसिंग फी, 0/- डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 8500 की बचत कर सकते है। टीवीएस की डीलरशिप शोरूम पर आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader