30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 1999 रुपये में घर ले जाओ TVS की ये किफायती बाइक! होंडा ने भी दिया सबसे कम डाउन पेमेंट का ऑफ़र

TVS की वेबसाइट के मुताबिक TVS Radeon बाइक पर 15,999 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 6.99 प्रतिशत रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी आपको मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें 1999 रुपये की EMI का भी ऑफर चल रहा है।

2 min read
Google source verification
tvs_bike.jpg

साफ़-सुथरे रास्तों से लेकर खराब रास्तों पर भी TVS Radeon काफी बेहतर चलती है। यह बाइक सीधे तौर पर हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर देती है। बाइक का इंजन दमदार है और इसमें कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में कई अच्छे ऑफर्स इस महीने देखने को मिल हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं....

TVS की वेबसाइट के मुताबिक TVS Radeon बाइक पर 15,999 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 6.99 प्रतिशत रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी आपको मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें 1999 रुपये की EMI का भी ऑफर चल रहा है। Radeon की कीमत 59,925 रुपये से लेकर 74,966 रुपये तक जाती है। ऐसे में इतने ऑफर्स के साथ आपको काफी फायदा होना वाला है। इन सभी ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए TVS की वेबसाइट और डीलरशिप से संपर्क करें। यह बाइक इन सभी ऑफर्स के बिना भी उपलब्ध है।

इंजन और पावर

TVS Radeon में 109.7cc का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जोकि 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में इंटेलीगो टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर लंबे समय तक खड़े रहने और कभी छोटे समय के लिए रुकने पर इंजन को बंद कर देती है। बाइक का कर्ब वजन 112 किलोग्राम है।

फीचर्स

Radeon में RTMi (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर) के साथ मल्टी-कलर रिवर्स LCD क्लस्टर को शामिल किया है। लंबी दूरी के लिए यह बाइक काफी बेहतर साबित होगी। बाइक का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस से है।इस बाइक में LCD क्लस्टर दिया है जोकि रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 17 नए फीचर्स को भी शामिल किया है, जैसे घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और औसत स्पीड जैसे फीचर्स हैं। ये सभी फीचर्स डेली यूज़ के लिए काफी अच्छे हैं। TVS Radeon अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें सबसे लंबी सीट और USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। लंबी दूरी के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद होगा।

इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इस बाइक किस सीट सॉफ्ट और आरामदायक है। Radeon को खासतौर पर छोटे कस्बों और गावों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, इसलिए इसकी सीट सॉफ्ट और suspension काफी जबरदस्त है। बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस है।

होंडा की बाइक्स और स्कूटर पर भी है ऑफर्स

भारत में होंडा के ओअस इस समय 4 स्कूटर्स और 8 बाइक्स मौजूद हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने भी काफी अच्छे ऑफर्स जारी किये हैं आप होंडा की बाइक या स्कूटर को सिर्फ 3999 रुपये की डाउन पेमेंट पर ख़रीद सकते हैं । इतना ही नहीं 5000 रुपये का कैशबैक का भी ऑफर कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है इसके अलावा 7.99% का ROI का भी ऑफर मिल रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए आप होंडा की वेबसाईट या डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं ।

Story Loader