11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Honda Shine को पीछे छोड़ सकती है TVS की ये बाइक! तेजी से बढ़ रही है बिक्री, कार जैसे मिलते हैं फीचर्स

Best 125cc bikes: देश में 125cc बाइक्स का क्रेज तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है, और इस सेगमेंट में TVS Raider 125 काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, ऐसे में होंडा शाइन के ताज को खतरा हो सकता है..

2 min read
Google source verification
tvs_raider_125.jpg

TVS Raider Vs Honda Shine: भारत में 125cc बाइक्स का बाजार लगातार बढ़ रहा है। यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें स्टाइल के साथ पावरफुल इंजन तो मिलता ही है साथ ही बाइक बेहतर माइलेज भी ऑफर करती हैं। वैसे तो इस सेगमेंट में आपको अभी भी बहुत सारे ऑप्शन देखने को नहीं मिलते, लेकिन जितने भी मॉडल उस सेगमेंट में उपलब्ध हैं वो सब एक से बढ़कर एक हैं। इस सेगमेंट में होंडा शाइन (Honda Shine) सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है और यह सिलसिला काफी लम्बे समय से चल रहा है। कोई और बाइक शाइन को टक्कर नहीं दे रही थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जैसे शाइन के ताज को खतरा होने वाला है क्योंकि TVS Raider 125 काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और बिक्री में इसके काफी नजदीक पहुंच गई है।





होंडा शाइन के ताज़ को खतरा!

थोड़े ही समय में TVS Raider 125 ने ग्राहकों के दिलों में अपनी मजबूत जगह बना ली है। धीमी रफ़्तार से ही सही लेकिन इस बाइक ने अब बिक्री के मामले में 30 हजार की यूनिट्स को क्रॉस कर दिया है जबकि कुछ समय पहले तक इसकी बिक्री 10 हजार महीने से भी कम थी। लेकिन इस साल फरवरी महीने में इस बाइक की 30,346 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,744 यूनिट्स की बिक्री का रहा है, यानी इस बार कंपनी 15,602 यूनिट्स ज्यादा बेचने में सफल रही है। ऐसे में Raider की बिक्री में 105.86% की बढ़त हुई। अब यहां पर मुकाबला काफी टक्कर का है। जानकारों की माने अगले कुछ महीनों में TVS Raider, भारत में 125cc बाइक सेगमेंट में टॉप पोजीशन प्राप्त कर सकती है।



ये दोनों ही बाइक्स 125cc इंजन के साथ आती हैं। कीमत की बात करें तो Shine की एक्स-शो रूम कीमत 78 हजार रूपये से शुरू होती है जबकि Raider की कीमत 87 हजार से शुरू होती है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में Raider काफी बेहतर बाइक है, रोड पर इसकी स्टेबिलिटी काफी सॉलिड है। इस बाइक में शाइन की तुलना में न सिर्फ दमदार इंजन है बल्कि इसमें कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं। इस सेगमेंट में बजाज पल्सर 125 और हीरो ग्लैमर जैसी बाइक्स भी मौजूद हैं लेकिन बिक्री के मामले में ये बाइक्स टॉप 10 में भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa 2023 हुई देश में लॉन्च मिलते हैं शानदार फीचर्स


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग