17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लीटर में 95Kmpl का माइलेज देती है ये सस्ती बाइक, एक बार टैंक फुल कराएं और महीने भर चलाएं

अगर आपने इस बाइक के टैंक को एक बार फुल करा दिया तो आपको एक महीने तक पेट्रोल की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 07, 2018

tvs sport best milage bike

एक लीटर में 95Kmpl का माइलेज देती है ये सस्ती बाइक, एक बार टैंक फुल कराएं और महीने भर चलाएं

नई दिल्ली: देश में इन दिनों पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से बाइक चलाना अब आम आदमी के लिए बेहद महंगा हो गया है, दरअसल आजकल मिलने वाली ज्यादातर बाइक्स स्टाइल और पावर के मामले में तो सबसे आगे हैं लेकिन बात जहां माइलेज की आती है वहां इन बाइक्स के हौसले पस्त हो जाते हैं। लेकिन इन सब के बीच भारतीय बाइक मार्केट में एक ऐसी बाइक है जो एक लीटर पेट्रोल में 95 kmpl का धमाकेदार माइलेज देती है। मतलब यह है कि अगर आपने इस बाइक के टैंक को एक बार फुल करा दिया तो आपको एक महीने तक पेट्रोल की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस एक्टर ने खरीदा है विजय माल्या का बंगला, चलाता है एक से बढ़कर एक कारें

दरअसल जिस बाइक के बारे में हम बात कर रहे हैं वो है TVS की स्पोर्ट जिसमें 100 सीसी का दमदार इंजन लगा हुआ है। इस बाइक को भारत में काफी पसंद किया जाता है। ये बाइक जहां बेहद सस्ती और स्टाइलिश है वहीं जहां पर बात माइलेज की आती है वहां पर ये बाइक किसी भी अन्य बाइक से ज्यादा माइलेज देती है जिसके बारे में जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।

TVS स्पोर्ट के फीचर्स

टीवीएस स्पोर्ट में 100 सीसी का इंजन दिया गया है जो इसे रफ़्तार तो देता ही हैं साथ ही इससे बाइक का माइलेज भी 95 kmpl हो जाता है। बता दें कि टीवीएस स्पोर्ट का इंजन 7.8ps की ताकत और 7.8nm का टार्क जेनरेट करता है। टीवीएस की इस बाइक में 4 स्पीड गियर दिए गए है। कंपनी का ऐसा दावा है कि ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 95 किलोमीटर का माइलेज दे देती है।

टाटा की ये कार चलाने का खर्च है महज 3 रूपए/किमी, एक बार टंकी फुल कराने पर चलती है 800 किमी

लुक्स और कीमत

टीवीएस स्पोर्ट महज 108 किलो की बाइक है जिसकी वजह से ये चलाने में बेहद ही हल्की है। इस बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें शानदार ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह बाइक हर तरह की सड़क पर आसानी से चल सकती है फिर चाहे वो पक्की सड़क हो या गांव की कच्ची सड़क। यह बाइक सिर्फ फीचर और कीमत में ही नहीं अव्वल है बल्कि इसका दाम भी बेहद कम है। इस बाइक को आप महज 38 हजार रुपये के एक्स शोरूम प्राइज में खरीद सकते हैं।