
Yamaha motorcycles
इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड की अगस्त 2017 में घरेलू बिक्री (नेपाल सहित) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हाल ही में यामाहा ने अपनी टूरिंग-फ्रेंडली फेजर 25 को 1,29,335 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है, जो प्रीमियम सेगमेन्ट में कम्पनी की बिक्री बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। कम्पनी ने अगस्त में घरेलू बाजार (नेपाल सहित) में 77,887 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल अगस्त (2016) में कम्पनी ने 74,868 वाहनों की बिक्री (नेपाल सहित) की थी।
फेजर 25 को मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया
यामाहा मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा, आने वाले समय में मांग बढ़ने की उम्मीद है और यामाहा अपने विस्तृत नेटवर्क, विपणन गतिविधियों तथा उत्कृष्ट सेवाओं के साथ इस मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। हाल ही में लांच की गई फेजर 25 सहित यामाहा के सभी उत्पादों को उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
'डार्क नाइट' संस्करण के तहत पेश हुए स्कूटर और मोटरसाइकिल के नए वेरिएंट्स
फेजर 25 के अलावा यामाहा मोटर प्राइवेंट लिमिटेड ने 'डार्क नाइट' संस्करण के तहत अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर के नए वेरिएंट्स को पेश किया है। इस नए संस्करण के तहत FZ-S FI, Saluto RX and Cygnus Ray ZR ब्रेक मॉडल के तहत उतार गए हैं। कीमत की बात करें तो यामाहा की नई FZ-S FI बाइक के डार्क नाइट एडिशन की कीमत 84,012 रुपए है जबकि सैलुटो आरएक्स की कीमत 48,721 रुपए और साइग्नस रे जेडआर ब्रेक की कीमत 56,898 रुपए निर्धारित की गई है।
Yamaha FZ-S FI मोटरसाइकिल के डार्क नाइट संस्करण में 149सीसी एयर कूल्ड, ईंधन इंजेक्शन इंजन से 13 वीपीपी और 12.8 एनएम टोक़ के उत्पादन से बिजली खींचता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स लैस है। Yamaha Saluto rx का डार्क नाइट संस्करण 110सीसी एयर कूल्ड इंजन 7.37 बीएचपी की पॉवर के साथ 8.5 एनएम टॉर्क का उत्पादन करता है। इसका इंजन 4—स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Published on:
03 Sept 2017 05:54 pm

बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
