बिलासपुर

पचरी घाट और शिवघाट बैराज से मुख्य मार्ग तक पुरानी सड़क से चलेगा काम, नहीं होगा चौड़ीकरण

बिलासपुर. पचरी घाट और शिवघाट बैराज से मुख्य मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण होने के कारण होने वाली तोड़फोड़ से डर रहे लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। तोड़फोड़ की अपवाह से लोग लगातार परेशान थे। नगर निगम ने बैराज से मुख्य मार्ग तक की सड़क चौड़ीकरण की अब तक कोई योजना नहीं बनाई है।

less than 1 minute read
पचरी घाट और शिवघाट बैराज से मुख्य मार्ग तक पुरानी सड़क से चलेगा काम, नहीं होगा चौड़ीकरण

राज्य शासन ने करोड़ों रुपए की लागत से शिवघाट और पचरीघाट बैराज का निर्माण वर्ष 2021 में शुरू किया था। योजना के तहत नदी में 12 महीने पानी रहेगा। नदी में करीब 7 फुट से अधिक जलभराव रहेगा और नदी के किनारे 7 फुट से उंची दीवार बनेगी।योजना के तहत काम जारीहै और लगभग 80 फीसदी काम हो चुके हैं। इसके साथ ही बैराज के दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य जारीहै। एक ओर बैराज बनाने वाला ठेकेदार बैराज से 1 किलोमीटर तक नदी किनारे सड़क का निर्माण करेगी। साथ ही मंगला व कोनी से इंदिरा सेतु तक नदी किनारे नगरनिगम सड़क व एसटीपीप्लांट का निर्माण करा रहा है। बैराज बनने के बाद यहां से नदी जाने आने के लिए पुल की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। बैराज उंचाई पर बनने और आने जाने की सड़क बनने होने के कारण लोगों में यह अपवाह थी कि शिवघाट कुदुदंड से शिवचौक पहुंच मार्ग और पचरी घाट से हटरी चौक पहुंच मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण होगा। इससे उनके मकान आधे हो जाएंगे। कई ऐसे भी लोग थे जिन्होंने अपने मकान का निर्माण भी बंद करा दिया था।

सिर्फ अपवाह , निगम ने अब तक नहीं बनाई योजना
तोड़फोड़ को लेकर लोगों में फैली बातें महज अपवाह है। नगर निगम ने बैराज से लेकर मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण की कोई योजना नहीं बनाई है। नदी किनारे बन रही सड़क और चौपाटी में चल रहे सड़क निर्माण के अलावा निगम ने सड़क चौड़ीकरण की कोई योजना अब तक नहीं बनाई है।


बैराज बनने के साथ नदी के किनारे सड़क निर्माण जारीहै इसके अलावा बैराज के किनारे सड़क निर्माण के अलावा निगम नेअब तक सड़क चौड़ीकरण की कोई योजना नहीं बनाई है।

कुणाल दुदावत
आयुक्त नगर निगम, बिलासपुर

Published on:
14 Jul 2023 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर