21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एनसीईआरटी की पुस्तकों में 15 प्रतिशत की छूट, यहाँ से करें प्राप्त

प्रत्येक पुस्तकों के मूल्य में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification
NCERT bools

अब एनसीईआरटी की पुस्तकों में 15 प्रतिशत की छूट, यहाँ से करें प्राप्त

बिलासपुर . छग पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित कक्षा 11वीं एवं 12वीं की पाठ्य पुस्तकें मुद्रित कराकर विक्रय हेतु उपलब्ध कराई गई है। ये पाठ्यपुस्तकें निगम के डिपो रायपुर, कांकेर, जगदलपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, रायगढ़ एवं अंबिकापुर से प्राप्त किए जा सकते हैं । साथ ही निगम में पंजीकृत दुकानदारों से भी क्रय किए जा सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी आरएन हीराधर ने बताया कि पाठ्यपुस्तकों की विषयवस्तु पूरी तरह एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की होने के कारण किसी भी गाइड या बाजार में प्रकाशित होने वाली अन्य निजी प्रकाशकों के पाठ्यपुस्तकों की तुलना में अधिक गुणवत्तायुक्त है। इन पुस्तकों का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओ में होता है । साथ ही इनका मूल्य बाजार में बिकने वाले किसी भी निजी प्रकाशक की पुस्तक के मूल्य से बहुत कम है।

यदि विद्यालय , विद्यार्थी या अभिभावक सीधे डिपो से पुस्तकें खरीदते हैं तो प्रत्येक पुस्तकों के मूल्य में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी । ये पुस्तकें ऑनलाइन निगम के वेबसाइट पर भी क्रय की जा सकती है। आूनलाइन आर्डर करने पर भारतीय डाक पोस्ट या कूरियर के माध्यम से छात्रों को 7 से 10 दिन के भीतर प्राप्त हो जाएगा । निगम द्वारा डाक व्यय का वहन भी पुस्तकों के एक निश्चित मूल्य एवं वजन तक के लिए किया जाएगा । पुस्तकों के मूल्य पर अधिकतम 25 प्रतिशत की राशि का उपयोग डाक व्यय पर निगम द्वारा किया जाएगा । पाठ्य पुस्तकों को जिले में निगम द्वारा पंजीकृत पुस्तक विक्रेता संजय बुक डिपो पेण्ड्रारोड, श्री बुक डिपो ,बालाजी पुस्तकालय तारबहार , अग्रवाल बुक डिपो, भारत बुक डिपो, नवीन विद्या भवन, विद्या मंदिर खपरगंज, ज्ञान मंदिर गोल बाजार एवं बुक हाउस से भी प्राप्त की जा सकती है।