20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

१६८ लोगों ने कराया इलाज, २८ ने किया रक्तदान

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

Google source verification

मस्तूरी. श्री बद्रेश्वर महालिंगम धाम कोनी आश्रम (मस्तूरी ) में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रोग्राम डायरेक्टर लायन डॉ यशवंत डहरिया रहे।

उन्होंने बहुत ही भव्य स्वास्थ्य शिविर के लिए कुशल संयोजन किया। अपनी चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. पीके शर्मा, लायन डॉ. केके श्रीवास्तव, डॉ. लव श्रीवास्तव, डॉ. महलवार, डॉ. आरके यादव, डॉ. सुखनंदन साहू, डॉ. रीतू बुन्देला, डॉ. उत्कर्ष नाथ, डॉ. सबरीना नाथ, डॉ. सोनाली दास, लायन अरविंद वर्मा, लायन उत्तम उपाध्याय, लायन विद्युत मंडल, लायन नरेंद्र चन्देल, लायन बीडी महन्त, लायन घनश्याम राजपूत, लायन नीलिमा फ्रांसिस, लायन गणेश साहू, जीबी हॉस्पिटल टीम, वंदना हॉस्पिटल टीम, बीएम आई टीम, मानवता टीम की अपूर्वा तिवारी, मनोज सोनी, अभिषेक ठाकुर, मीरा राजपूत, सुधीर सेवते, लक्ष्मी साहू, शौर्य राजपूत, नेहा यादव, विवेक राजपूत, राजेन्द्र साहू एवं आशीर्वाद ब्लड बैंक की टीम अपनी सेवाएं समर्पित कर इस शिविर को सफल बनाया। आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा 28 श्रद्धालुओं को रक्तदान कराया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रकार के शारीरिक परेशानियों से ग्रसित 165 लाभार्थियों का इलाज कर दवा वितरण किया गया। साथ ही उचित सलाह भी दिया गया। शिविर में पहुंचे बच्चों को चिकन पॉक्स की दवाई का वितरण भी कराया गया। इस तरह शिविर का आयोजन गांव में प्रथम बार होने से गांव के लोगों में काफी उत्सुकता बनी रही। इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ रही।