- रेलवे ने जारी की बालसोर ट्रेन हादसे में 182 मृतको की फोटो की जारी, अब तक नहीं हो सकी इनकी शिनाख्त - बालसोर में मृतको की पहचान करने रेलवे प्रशासन कर रहा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किसी तरह पता चले अपनों का
बिलासपुर. बालसोर के बहांगा में हुई ट्रेनों के बीच दर्दनाक दुर्घटना में मृतक 182 लोगो की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। रेलवे मंत्रालय ने मृतकों की शिनाख्त हो सके इसके एक लिंक जारी कर फोटो व पहचान के लिए मृतको को दिए गए नम्बर के साथ जारी किया है।ओडिशा बालसोर के बहांगा में दो ट्रेनों की भीषण टक्कर व मालगाड़ी से टकराने की घटना में मारे गए 288 लोगो में से 182 मृतको की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेलवे बोर्ड ने बालरोस रेल दुर्घटना में मृतको की शिनाख्त हो सके इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है।
रेलवे बोर्ड ने मृतको के परिवारो को खोजने के लिए एक लिंक जारी किया है। जारी लिंक में मृतको की फोटो डाली गई है। रेलवे अधिकारियों ने लिंक जारी करते हुए अपील की है जिनकी पहचान हो सके वह फोटो के लिंक में जाकर मृतक की शिनाख्त कर रेलवे के टोल फ्री नम्बर 139. 1929 व 18003450061 सम्पर्क कर जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है। रेलवे के साथ ही हॉस्पिटल व ओडिसा सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
रेल दुर्घटना में मृतकों की तस्वीरों का लिंक
https://srcodisha.nic.in/Photos Of Deceased with Disclaimer.pdf
अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे यात्रियों की सूची का लिंकhttps://www.bmc.gov.in/train-accident/download/Lists-of-Passengers-Undergoing-Treatment-in-Different-Hospitals_040620230830.pdf
एससीबी कटक में उपचाराधीन अज्ञात व्यक्तियों का लिंकhttps://www.bmc.gov.in/train-accident/download/Un-identified-person-under-treatment-at-SCB-Cuttack.pdf
रेलवे ने जारी की घायलो की सूचीबालसोर के बहांगा में हुए रेल हादसे में घायल 354 की सूची व किन किन हॉस्पिटल में घायलो का उपचार चल रहा है, इसकी पूरी जानकारी लिस्ट में उपलब्ध कराई गई है।
भारतीय रेलवे ओडिशा के बहनागा में हुई रेल दुर्घटना से प्रभावित हुए संबंधित व्यक्तियों के परिवारों को जोड़ने के लिए ओडिशा सरकार की मदद से व्यापक मुहिम चला रही है। पीड़ित व्यक्तियों की पहचान के लिए उनके फोटो का लिंक जारी किए गया है। रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 तथा बीएमसी हेल्पलाइन नंबर 18003450061/1929 24x7 कार्य कर रहे हैं।
साकेत रंजन, सीपीआरओ बिलासपुर