
CRIME VIDEO लापता बेटे को खोजने हफ़्तों से पुलिस के चक्कर काट रही थी बेबस माँ, 22 दिन बाद मिला लेकिन कफ़न में लिपटा हुआ
बिलासपुर। शहर में सामने आये दिल दहला देने वाले इस murder case में अपनी माँ के साथ मिलकर अपने ही प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन पुरे मामले में सबसे चिंतनीय बात रही पुलिस की कार्यवाही। आपको बता दें की मृतक की माँ ने 19 जून को दिनेश के लापता होने की शिकायत थाने में की थी। (girlfriend kill boyfriend) लेकिन पुलिस ने इनकी नहीं सुनी। जब 4-5 दिनों से दिनेश वापस नहीं लौटा तो माँ लगातार पुलिस के चक्कर काटते रही और आखिर में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने 27 जून को शिकायत दर्ज किया। बात यहीं पर नहीं रुकी शिकायत दर्ज होने ने बाद भी पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाते हुए जांच पड़ताल तक शुरू नहीं किया। मृतक की माँ आये दिन थाने के चक्कर काट रही थी। हफ़्तों के बाद जब दिनेश की माँ आईजी के पास शिकायत लेकर पहुंची तब जाके पुलिस हरकत में आई और 19 जून को लापता हुए दिनेश को मृत अवस्था में गुरुवार को 22 दिनों बाद खोज पाए।
यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवक दिनेश के परिजनों 19 जून को दिनेश ने गुम होने के बाद 27 जून को दिनेश के ग़ुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आज गुरुवार को दिनेश की लाश सकरी उसलापुर कोकने नाला के पास मिलने पर सनसनी फ़ैल गई है (murder Cases in chhattisgarh ) । आपको बता दें की दिनेश का युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी बीच दिनेश को पुराने केस के चलते जेल जाना पड़ा।
गर्लफ्रेंड से मांगी थी मदद
दिनेश ने अपनी प्रेमिका से कहा की तुम ये केस ख़तम करवा दो फिर हम शादी कर लेंगे। (girlfriend killed boyfriend) इसी बीच पेशी पर आये दिनेश को एक दिन उसकी प्रेमिका ने अपने साथ जिला कोर्ट से ऑटो में बैठाकर ले गई। सकरी उसलापुर के पास कोकरी नाला लेजाकर प्रेमिका ने अपनी माँ के साथ मिलकर दिनेश का सर पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और लाश को पास के ही एक जर्जर मकान के छत पर फेंक कर वहां से निकल गए (murder news today) ।
कैमरा फुटेज से हुआ खुलासा (Murder in Bilaspur)
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू किया तो सीसीटीवी फुटेज में कोर्ट के बाहर से ऑटो में युवती के साथ उसे लेजाते हुए दिखा जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर लड़की को पकड़ा जिसने सारी बातें बताई और मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने लड़की के साथ जाकर दिनेश की लाश को बरामद कर लिया है।
Published on:
11 Jul 2019 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
