
आरोपी गिरफ्तार (photo-unsplash)
Crime News: बिलासपुर जिले में नशे की प्रवृत्ति और अवैध तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर नियंत्रण के उद्देश्य से तारबाहर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। शहर के सीएमडी चौक और अग्रसेन चौक क्षेत्र में छापा मारकर हुक्का फ्लेवर और संबंधित सामग्री की अवैध बिक्री करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से कुल 2,57,120 रुपए मूल्य की हुक्का सामग्री जब्त की गई है।
तारबाहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड और अग्रसेन चौक के पास दो युवक हुक्का सामग्री बेच रहे हैं। इस पर पुलिस व एसीसीयू की संयुक्त टीम दोनों जगह के लिए रवाना हुई। सीएमडी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास आरोपी प्रदीप वाधवानी 42 वर्ष, निवासी पुराना बस स्टैंड को अवैध रूप से हुक्का फ्लेवर बेचते पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने बताया कि अधिकतर सामग्री उसके घर में रखी है। तलाशी में 2,28,910 रुपए मूल्य की विभिन्न प्रकार की हुक्का सामग्री बरामद की गई। इसी तरह अग्रसेन चौक के पास राजकिशोर नगर निवासी पवन गुप्ता 24 वर्ष को पकड़ा गया। यह पान सेंट संचालक है। इसके कब्जे से 28,210 मूल्य की हुक्का फ्लेवर एवं सामग्री जब्त की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस संयुक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, प्रआरक्षक देवमुन पुहुप, नरेश बड़ा, आरक्षक निखिल राव, तदबीर पोर्ते, प्रेम सूर्यवंशी, भागीरथी गेंदले, राजेश श्रीवास, राहुल राजपूत और रूपलाल चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही, जिनकी तत्परता और सतर्कता से यह बड़ी सफलता मिली।
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि युवाओं को आकर्षित करने वाले अवैध नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए सघन अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि इस तरह की किसी अवैध गतिविधि की जानकारी हो, तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचित करें।
Published on:
30 Jun 2025 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
