8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, दिग्गज नेता समेत 2000 लोग BJP में शामिल

CG Lok Sabha Eleciton 2024: आज कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। (Bilaspur Lok Sabha Election ) लगभग 2000 लोगों ने BJP में प्रवेश किया। इनमें बिलासपुर के कई कांग्रेसी व जोगी जनता कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो गए।

2 min read
Google source verification
CG News

CG Lok Sabha Eleciton 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी और मजबूत होती जा रही है। दरअसल आज कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। लगभग 2000 लोगों ने BJP में प्रवेश किया। इनमें बिलासपुर के कई कांग्रेसी व जोगी जनता कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नक्सलियों के गढ़ में मोदी की चुनावी सभा, 8 अप्रैल को झोंकेंगे ताकत, तैयारियों में जुटी बीजेपी

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह मौजूद रहे। नेताओं ने सभी को BJP का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई। जानकारी के अनुसार बिलासपुर विधानसभा से साढ़े तीन सौ लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली।

बीजेपी के सदस्यता अभियान और चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस का तीखा हमला बोला। कहा कि कांग्रेस का डूबती हुई जहाज है, न कांग्रेस की विश्वनीयता बची है, न नेतृत्व है। इसलिए कांग्रेस तो अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। वहीं आगामी चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार निश्चित है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में सियासी उथल-पुथल तेज, बिलासपुर लोकसभा सीट पर वरिष्ठ नेताओं ने जताया विरोध...सामने आई यह बड़ी वजह

मंत्री साव ने आगे कहा कि बिलासपुर लोकसभा सीट से हम लगातार जीतते आ रहे हैं वहीं इस बार मोदी की गारंटी के तहत रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे और केंद्र में मोदी की सरकार लाएंगे। बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट से तोखन साहू चुनावी मैदान में दमखम दिखा रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही के कांग्रेस जनपद उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के समर्थन के साथ जीवन सिंह राठौर आज भाजपा में प्रवेश करेंगे। जीवन सिंह राठौर कई सालों से कांग्रेस में सक्रीय नेता रहकर काम किए है, अब भाजपा में शामिल होने जा रहे है। इससे पहले बस्तर से सरपंच, जनपद सदस्य ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में प्रवेश लिया था।