Fire News: बिलासपुर के भीड़भाड़ वाले शनिचरी बाजार में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते करीब 22 दुकानें उसकी चपेट में आ गईं। आग से तेल, कॉस्मेटिक, जनरल स्टोर, फैंसी स्टोर और कपड़े की दुकानों समेत लाखों का सामान खाक हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन बाजार की तंग गलियों के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। एसडीआरएफ और नगर सेना की टीमों ने मोर्चा संभाला। करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत-बचाव कार्य सुबह तक जारी रहा। आगजनी की इस घटना ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इधर जानकारी के बाद महापौर पूजा विधानी भी घटनास्थल पर पहुंचीं। व्यापारियों से बातचीत की। शुरुआती अनुमान के मुताबिक 50 से 60 लाख रुपए से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।