
उफनते नाले में बह गई कार (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG News: बिलासपुर जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। अब तक कुल 202.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और जिले के बड़े जलाशय ओवरफ्लो हो चुके हैं। शुक्रवार को भी सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
लगातार बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया है। हरेली पर्व के दिन खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू अपनी पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों के साथ कार में ग्राम उच्चभठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर दर्शन करने गए थे। गुरुवार रात करीब 8 बजे लौटते समय ग्राम झलमला के तुंगन नाले पर पानी का बहाव तेज था। बारिश के कारण पुल से करीब 3 फीट ऊपर पानी बह रहा था। इसी दौरान उनकी कार बह गई।
सीपत टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल थे। 8 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए लेकिन 3 वर्षीय तेजस पानी में बह गया। कार करीब 60 फीट दूर तक बह गई। रातभर खोजबीन के बाद सुबह कार तो बरामद हो गई, लेकिन बच्चा अब भी लापता है। पुलिस व रेस्क्यू टीम उसकी तलाश कर रही है।
लगातार बारिश का सबसे बड़ा असर जलाशयों पर देखने को मिल रहा है। रतनपुर के पास स्थित खुटाघाट बांध (खारंग जलाशय) पूरी तरह भर गया है और वेस्टवेयर से पानी का ओवरफ्लो शुरू हो गया है। 192.32 मिलियन घन मीटर क्षमता वाले इस जलाशय में अब 100 फीसदी पानी भर चुका है। ओवरफ्लो होते ही यह स्थल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। दूर-दूर से लोग खूंटाघाट पहुंचकर पानी गिरने का दृश्य देख रहे हैं।
लोरमी स्थित खुडिय़ा बांध (राजीव गांधी जलाशय) भी लबालब भर चुका है और यहां से भी वेस्टवेयर के जरिए पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार बारिश के चलते जलस्तर क्षमता से ऊपर चला गया है। ऐसे में अब खुड़िया बांध का वेस्टवेयर चालू हो गया है। अधिक पानी के चलते प्रशासन आसपास के गांव वालों को चेतावनी भी दे रहा है कि नदी-नाले से दूरी बनाए रखें।
जिले के कोटा ब्लॉक का कोरी डेम भी पूरी तरह से भर चुका है। यहां वेस्टवेयर से पानी छलक रहा है। कोरी डेम जंगलों के बीच घिरा हुआ है। ऐसे में यहां हर मौसम लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन अब डेम भरने के बाद वेस्टवेयर चालू होते ही यहां प्रतिदिन नहाने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं।
वार्ड 63 अरविंद नगर में जायसवाल किराना स्टोर के पास कॉलोनी में नाली ओवरप्लो होने से सड़क पर घुटने भर पानी भर गया। इस दौरान पानी में सांप भी रेंगते रहे, जिससे रहवासी और आवाजाही करने वाले दहशत में रहे। उत्तम चौधरी, माया मिश्रा, राकेश मानिकपुरी ने बताया कि बिजली भी घंटों बंद रहने से परेशान रहे। बारिश से पुराना बस स्टैंड, सरकंडा, तोरवा, श्रीकांत वर्मा मार्ग, व्यापार विहार, देवरीखुर्द, राजकिशोर नगर, मोपका, सिरगिट्टी, मंगला और उसलापुर जैसे इलाके जलमग्न हो गए। सरकंडा, सिरगिट्टी और चुचुहियापारा में सड़कों पर पानी भरने से आवलाजाही बाधित हुई।
बुधवार की रात हुई तेज बारिश में वार्ड 19 कस्तूरबा नगर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया था। इस मामले में निगम आयुक्त अमित कुमार ने कार्रवाई और स्थायी समाधान निकालने की बात कही है। उन्होंने कस्तूरबा नगर क्षेत्र में पानी निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नाले को बंद न करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गुरुवार को पानी भरने के मामले में जांच की जानकारी पत्रिका को दी। जतिया तालाब नाले का बहाव रोकने के कारण गुरुवार को वार्ड 19 कस्तूरबा नगर की कॉलोनियों और घरों में भर गया था।
इस मुद्दे पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कस्तूरबा नगर में लापरवाही के कारण जलभराव और रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। उन्होंने इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए निगम से कड़ी कार्रवाई की मांग की और जनप्रतिनिधियों को अलर्ट रहने की जरूरत बताई। उन्होंने इस मुद्दे पर पार्षद पर लग रहे आरोपों पर कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता का साथ देना चाहिए।
Published on:
26 Jul 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
