
जिले से सबसे बड़े अस्पताल में 34 डॉक्टर छुट्टी पर , मरीज़ों की बढ़ी चिंता कैसे होगा इलाज !
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के डाक्टरों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी स्वीकृत हो गया है। डीन ने दोंनो पाली की सूची पर हस्ताक्षर कर सभी विभाग प्रमुखों को सूचना दे दी है। डीन ने अपने आदेश में कहा है कि सभी विभागाध्यक्षों से प्राप्त रोस्टर के आधार पर चिकित्सकों को छुट्टी दी गई है। उन्होंने कहा भारतीय चिकित्सा परिषद का निरीक्षण या कोई आवश्यक कार्य पडऩे पर उक्त अवकाश को निरस्त किया जा सकता है। वहीं 1 से 30 मई तक छुट्टी में जाने वाले चिकित्सकों को 31 मई को हर हाल में अपने कार्य में उपस्थित होना है। दूसरी पाली 1 जून से 30 जून तक छुट्टी पर जाने वाले 1 जुलाई को अपने कार्य में उपस्थित होना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 34 डाक्टर और दूसरी पाली में 30 डाक्टर छुट्टी पर रहेगें। दसूरी पाली में डीन व प्रभारी अस्पताल अधीक्षक छुट्टी पर रहेगें। डीन की ओर से हेड ऑफ डिपार्टमेंट को भी सूचित कर कहा गया है मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
प्रथम पाली में से रहेगें छुट्टी पर
एनाटामी विभाग: डॉ. शिक्षा जांगड़े, डॉ मोनिका प्रधान, डॉ.प्रेमलता येण्डे, डॉ.कमल जीत बासन, डॉ.शशी पैकरा।
फिजियोलॉजी: डॉ.अलका सोनवानी, डॉ.बिजेन्द्र कुमार पैकरा।
फार्मोकोलाजी: डॉ.विजय वर्मा, डॉ.अविनाश मेश्राम, डॉ रश्मि गुप्ता।
पैथोलॉजी: डॉ. ज्योति प्रकाश सैमुअल एक्का, डॉ. रुचि वर्मा।
माइक्रोबायोलॉजी: डॉ. सागरिका प्रधान, डॉ. विनोद टण्डन।
फोरेंसिक मेडिसीन: डॉ.राजकुमार मरकाम।
कम्युनिटी मेडिसीन: डॉ. विवेक शर्मा, डॉ.सचिन पाण्डेय, डॉ.सुमित धु्रव, डॉ.मधु सक्सेना।
मेडिसीन विभाग: डॉ.अमित कुमार ठाकुर, डॉ.जयपाल चंद्रवंशी, डॉ.नाजीया अंसारी।
टीबी एण्ड चेस्ट: डॉ.प्रतीक कुमार।
मनोरोग विभाग: डॉ.एस के नायक।
शिशु रोग विभाग: डॉ.राकेश नहरेल।
सर्जरी: डॉ ओपी राज।
अस्थि रोग: डॉ. ए आर बेन।
ईएनटी: डॉ.बीआर सिंह।
स्त्री रोग: डॉ.संगीता रमन जोगी, डॉ.अंजू रानी तिर्की।
निश्चेतना विभाग: डॉ.भावना रायजादा,डॉ.श्वेता कुजुर।
रेडियोथेरेपी: डॉ.विभा ध्रुव शामिल है।
सकेण्ड पाली में ये जाएंगे
डॉ.अमित कुमार डॉ.वीणा मोटवानी, केशव कश्यप, प्रीति अग्रवाल, 3. डीन डॉ.पी के पात्रा, डॉ संदीप सोमावार, डॉ.मोनिका साहू, डॉ. सुपर्णा गांगुली, डॉ रेखा बारापात्रे, अनुभा पटेल, डॉ.उल्हास गोन्नोडे, डॉ.धर्मेन्द्र कुमार, डॉ.प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. आशीष बघेल, केसी नत्थानी, डॉ.पंकज टेम्भुनिकर, डॉ. पुनीत भारद्वाज, डॉ. जेपी स्वाइन, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. समीर कुमार जैन, नीरज शेण्डे, डॉ. अनिल हरिप्रिया, अरूणेश सिंह, डॉ.मोनिका महिलांग, विद्या भूषण साहू, डॉ.विभाग बघेल, डॉ.अंचला महिलांगे, डॉ.राकेश निगम, डॉ.मिलटन देववर्मा, 20.डॉ.चंद्रहास धु्रव।
दोगुना मरीजों की जांच करनी पड़ सकती है
गर्मी के सीजन में एक महीने की छुट्टी मिलती है। आधे फैकल्टी मेंबरों के छुट्टी पर चले जाने से मरीजों को थोड़ी बहुत परेशानी का सामना तो करना पड़ेगा। मगर यदि किसी मरीज को अपने मनचाहे डॉक्टर को दिखाना है, तो उसे कम से कम एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा। दूसरी तरफ जो डॉक्टर काम कर रहे होंगे उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक-एक डाक्टर के पास मरीज दो गुना हो जाएंगे।
Published on:
02 May 2019 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
