2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

471 स्कूली बसो को देना था फिटनेश टेस्ट.. 160 पहुंचे उनमें से 89 हुए फेल.. बाकियों के खिलाफ आरटीओ करेगा यह कार्रवाई

- 471 स्कूल बसो में पहुंची 160 बसे पहुंची फिटनेश टेस्ट दिलाने.. 89 बसे फिटनेश जांच में फेल - 311 स्कूल बस संचालको को आरटीओ करेगा नोटिस जारी, कठोर कार्रवाई के निर्देश भी

2 min read
Google source verification
471 school buses had to give fitness test .. 160 reached out of them

471 स्कूली बसो को देना था फिटनेश टेस्ट.. 160 पहुंचे उनमें से 89 हुए फेल.. बाकियों के खिलाफ आरटीओ करेगा यह कार्रवाई

बिलासपुर. जिले के स्कूलो में संचालित होने वाली 471 बसों की फिटनेश जांच के लिए रविवार को पुलिस ग्राउंड बुलाया गया था, इनमें से महज 160 बसे ही पहुंची। आरटीओ, यातायात पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने 16 बिंदुओ पर बसो की जांच की। जांच के दौरान 89 बस अनफिट पाए गए। टेस्ट के बाद मिली खामियों को 15 दिनों के अंदर दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। फिटनेश जांच में नहीं पहुंचने वाले 311 बस संचालको को आरटीओ नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई करेगा।

नए शिक्षा सत्र में स्कूल बसो के संचालन को लेकर पुलिस ग्राउंड में फिटनेश टेस्ट का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित स्कूल बसो की फिटनेश के लिए 160 बस पुलिस ग्राउंड पहुंची। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 16 बिंदुओ के आधार पर बसो की फिटनेश जांच की गई। जांच के दौरान 89 बसे ऐसी पाई गई जो सुप्रीम कोर्ट की जारी गाइड लाइन में खरी नहीं उतर सकी। मिली खामियों को 15 दिन के अंदर दूरुस्थ कर दुबारा से फिटनेश टेस्ट कराने का निर्देश जारी किया गया है। जांच के दौरान टीम ने स्कूल संचालको को बताया कि दिशा निर्देश के अनुसार 12 वर्ष से पुरानी वाहनों को स्कूल बसो के रूप में नहीं चलाया जा सकता हैं, जिन बसो में सारी व्यवस्था दुरुस्थ पाई गई उन्हें टीम ने शाबासी भी दी। जांच टीम ने स्कूल संचालकों से कहां की खामी को दूर न करने पर बसो को जब्त कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बसो में पाई गई यह खामिया

14 बसे फिटनेश के पैमाने पर खरी नहीं उतर सकी।

22 बसो में प्रदूषण मानक स्तर से बहुत ज्यादा पाया गया।

08 बसो में सीसीटीवी कैमरे नहीं होना पाया गया।

19 बसो में अग्निशामक यंत्र एक्सपायरी हो चुके थे।

36 बसो में चिकित्सा बाक्स नहीं थे।

110 वाहन चालको को नेत्र परिक्षण

स्कूल बस चलाने वाले 110 बस चलाको का पुलिस ग्राउंड में नेत्र परिक्षण कराया गया। यातायात पुलिस ने बस चालको को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने का निर्देश भी दिया।

471 बसो की फिटनेश जांच के लिए पुलिस ग्राउंड बुलाया गया था, इनमें से 160 ही पहुंचे है। जांच के दौरान 89 बस अनफिट पाई गई है। बसो को 15 दिनों में दुरूस्थ करने का निर्देश दिया गया है। बसो की फिटनेश के दौरान बच्चो के प्रति चालक व कंडेक्टर की क्या जिम्मेदारिया होती है, इसे भी समझाया गया। जो बस नहीं पहुंची है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अमित बेक, आरटीओ बिलासपुर