6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर में एक साथ 5 मजदूर मिले कोरोना पॉजिटिव, गनीमत है कि सभी निगरानी में थे

4 मजदूर तखतपुर के एक मस्तूरी का

2 min read
Google source verification
Coronavirus: गुजरात में कोरोना से 24 घंटे में 25 मौत, मृतकों की सख्या 700 पार

Coronavirus: गुजरात में कोरोना से 24 घंटे में 25 मौत, मृतकों की सख्या 700 पार

बिलासपुर। प्रदेश के अन्य जिलों के बाद अब न्यायधानी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। बुधवार देर शाम जिले में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमे 4 तखतपुर और 1 मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला है। पॉजिटीव आए सभी लोगो श्रमिक है। ये सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 17 मई को शहर पहंुचे थ्ो जिन्हें शासकीय क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया था। जिनमे संदेह के आधर पर सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया था। जहां से कोरोना पॉजिटीव होने की पुष्टि हुई है। जिनके साथ अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 56 पहुंच गई है। मस्तुरी के लिम्तरा के 4० वर्षिय युवक कोनोरा पाया गया है तो वहीं तखतपुर के जो 4 मजदूर युवक जो जिनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी तखतपुर के क्वरेण्टाईन सेन्टर सकर्रा के 32 वर्षिय युवक , खमरिया के 3० वर्षिय युवक , बेलसरी के 45 वर्षिय युवक और ढनढन के 35 वर्षिय युवक है। ये सभी पॉजेटिव मरीज 17 मई को श्रमिक ट्रेन के सहायता से दिल्ली, हरिद्बार, गुजरात ख्ोडा, से लाए सवार होकर आए है। इनकी जांच करने के बाद इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था जिसके बाद बुधवार की शाम इनका रिपोर्ट पांजेटिव आने के बाद इन सभी को पुराना बस स्टैंड स्थित जिला अस्पताल (संभागीय कोविड-19) में भर्ती किया गया है। अब कोविड हॉस्पिटल में जांजगीर के 4 कोरबा के 1 सहित जिला के 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिलाकर 1० लोगो को भर्ती किया गया है जिनका यहां उपचार किया जा रहा है। युवक सिम्स में था भर्ती जिले में जो 5 युवक कोरोना पॉजेटिव पाए गए है उसमें से 1 सकर्रा निवासी 32 वर्षिय युवक मंगलवार रात से ही तखतपुर के क्वारंटाइन सेंटर में बुखार आने की शिकायत के कारण संदेही के रुप में सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसका बुधवार की शाम को रीपोर्ट पॉजेटिव आया है। इसके बाद सिम्स के कर्मचारीयों में हड़कंप मच गया देर रात युवक को पुराना बस स्टैंड स्थित कोविड -19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।