30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 शूटरों की हुई पहचान, इनमें से 1 गिरफ्तार

पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने बताया कि प्रसिन गुप्ता के बयान के बाद स्पष्ट हो गया कि संजू की हत्या को अंजाम देने में शूटर दानिश अंसारी (32) निवासी बनारस उप्र, एजाज अंसारी उर्फ सोनू (35) निवासी बनारस उप्र, विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी उर्फ वासु सिंह (23) निवासी मानिकपुर उप्र, पप्पू दाढ़ी (38) निवासी बनारस उप्र व ताबीज अंसारी (28) निवासी बनारस उप्र शामिल थे।

less than 1 minute read
Google source verification
बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी  हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 शूटरों की हुई पहचान, इनमें से 1 गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी शूटर

बिलासपुर. बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्या कांड की जांच कर रही सकरी पुलिस ने वारदात में शामिल 5 शूटरों के साथ पहुंचे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी घटना के दौरान वारदात को अंजाम देने इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार चला रहा था। पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस लगातार बनारस व यूपी में शूटरों को गिरफ्तार करने दबिश दे रही है।

विनय उर्फ गुरुजी और ताबीज अंसारी है मुख्य कड़ी

प्रसिन गुप्ता की पूछताछ में खुलास हुआ कि संजू की हत्या करने में मुख्य कड़ी विनय उर्फ गुरुजी व ताबीज अंसारी थे। दोनों ने ही शूटरों को एकत्र किया व डील करने के बाद शूटरों को कपिल त्रिपाठी के फार्म हाउस तक पहुंचने का रास्ता बताया था। प्रेम श्रीवास शूटरों को लेकर कपिल के घर पहुंचा था।

शूटर के साथ आया था आरोपी शहर

संजू त्रिपाठी की हत्या के 6 माह पूर्व प्रसिन गुप्ता से बनारस निवासी विनय द्विवेदी उर्फ गुरूजी उर्फ वासु ने सम्पर्क कर बिलासपुर में संजू त्रिपाठी की हत्या करने की बात कही थी। 9 दिसम्बर को एक लाख रुपए के लालच में प्रसिन गुप्ता विनय द्विवेदी के साथ बिलासपुर पहुंचा। प्रेम श्रीवास दोनों को लेकर कपिल के घर आ गया।

9 से 11 दिसंबर तक पहुंचे थे सभी शूटर

प्रसिन ने बताया कि जब वह कपिल के फार्म हाउस पहुंचा तो बनारस निवासी दानिश अंसारी व बनारस निवासी एजाज अंसारी उर्फ सोनू को देखा। 11 दिसम्बर को बनारस निवासी पप्पू दाढ़ी नाम का व्यक्ति भी कपिल त्रिपाठी के घर पहुंचा। 11 दिसम्बर रात 8 बजे कपिल त्रिपाठी ने बड़े भाई संजू त्रिपाठी से बहुत परेशान होने व हत्या की योजना को अंतिम रूप दिया था।

Story Loader