. खनिज अधिकारी के आदेश पर खनिज निरीक्षक ज्योति मिश्रा की टीम ने सोमवार की रात मस्तूरी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया और वहां अवैध खनिज परिवहन करने के आरोप में पांच वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों को मस्तूरी थाने व खनिज बैरियर में खड़ा कराया गया है। खनिज विभाग के मुताबिक सोमवार रात मस्तूरी क्षेत्र में दो हाईवा मुरुम, दो हाइवा गिट्टी और एक हाइवा रेत से भरे मिले।