13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खनिज परिवहन के आरोप में 5 वाहन जब्त

खनिज अधिकारी के आदेश पर खनिज निरीक्षक ज्योति मिश्रा की टीम ने सोमवार की रात मस्तूरी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया और वहां अवैध खनिज परिवहन करने के आरोप में पांच वाहनों को जब्त किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Aug 31, 2016

khanij vibhag

khanij vibhag

बिलासपुर
. खनिज अधिकारी के आदेश पर खनिज निरीक्षक ज्योति मिश्रा की टीम ने सोमवार की रात मस्तूरी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया और वहां अवैध खनिज परिवहन करने के आरोप में पांच वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों को मस्तूरी थाने व खनिज बैरियर में खड़ा कराया गया है। खनिज विभाग के मुताबिक सोमवार रात मस्तूरी क्षेत्र में दो हाईवा मुरुम, दो हाइवा गिट्टी और एक हाइवा रेत से भरे मिले।


चेकिंग करने पर उनके पास कोई रायल्टी पर्ची व दस्तावेज नहीं मिला। सभी वाहनों के खिलाफ जब्ती कार्रवाई करके वाहन मालिक दुर्गेश पाण्डेय, राजेंद्र अग्रहरि व अन्य के खिलाफ खनिज अधिनियम की धारा 71 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


डॉन ग्रुप की पकड़ी गई हाइवा

खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध खनिज व उसके परिवहन से जुड़े लोग बिलासपुर के हैं वह अपना एक डॉन ग्रुप बनाकर रखे हैं। उनकी गाडिय़ों में बाकायदा डॉन लिखा गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर वह तुरंत पहुंचकर अपनी पहुंच अधिकारियों से बताकर दबाव बनाने का कार्य करते हैं। सोमवार रात को उनकी दो हाइवा जब्त की गई हैं और उन पर तुरंत प्रकरण दर्ज किया गया है।