29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नशे को ना जिंदगी को हां ’ कहते हुए 914 लोगों ने तोड़ा नशे का मकडज़ाल

CG News: नशे की लत में फंस कर अपनी जिंदगी को बर्बादी की कगार में पहुंचा चुके लोग एक बार फिर से समाज की मुख्य धारा से जुडऩे लगे हं।

2 min read
Google source verification
‘नशे को ना जिंदगी को हां ’ कहते हुए 914 लोगों ने तोड़ा नशे का मकडज़ाल

‘नशे को ना जिंदगी को हां ’ कहते हुए 914 लोगों ने तोड़ा नशे का मकडज़ाल

बिलासपुर। CG News: नशे की लत में फंस कर अपनी जिंदगी को बर्बादी की कगार में पहुंचा चुके लोग एक बार फिर से समाज की मुख्य धारा से जुडऩे लगे हं। निजात अभियान से जुड़ कर सौ से अधिक लोगों ने अब तक नशे को न और जिंदगी को हां कहते हुए परिवार व कारोबार को दोबारा ट्रैक पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। सही नहीं वे नशे के मकडज़ाल मे फंसे अन्य को भी अपना अनुभव बताते हुए जागरूक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दशहरा से पहले कोल कर्मचारियों को बोनस का तोहफा, 85000 रुपए किया गया भुगतान

नशे के फेर में फंस कर अपने व्यापार व परिवार को तबाह करने की कगार पर पहुंच चुके लोगों ने बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जुड़ रहे हैं। पुलिस की काउंसलिंग व राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में नशे का सेवन बंद कर दिया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के निवासी ने बताया कि निजात से जुड़ उसने नशे को छोड़ दिया है।
नशे में छूटी पढ़ाई, अब लाइन पर आया जरहाभाठा निवासी एक किशोर नशे के मकडज़ाल में फंस गया था। पढ़ाई छोड़ स्कूल जाना बंद कर दिया था। किशोर के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क कर बच्चे को समझाइस देने संपर्क किया। पुलिस व चिकित्सकों की काउंसलिंग में शामिल होने के बाद किशोर ने नशा छाड़ दिया है। अब वह दोबारा रेगुलर स्कूल जाने लगा है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने ख़रीदा नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं

एसपी बिलासपुर, संतोष सिंह ने कहा-

नशे की लत की वजह से जिंदगी की मुख्यधारा से कट चुके लोगों को दोबारा सामाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए निजात अभियान चलाया जा रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों ने नशे को ना कह दिया है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
यह भी पढ़ें: जोंधरा बार्डर पर एसएसटी टीम ने एक कार से ढाई लाख के सोने के गहने किए बरामद

Story Loader